चेन्नई : पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में कर्नाटक के एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
रावत ने योगेश को 71-41, 45-55, 02-63, 73-24, 56-24, 97-21, 34-52, 57-41, 65-57 से शिकस्त दी.
योगेश ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनायी लेकिन रावत ने वापसी कर ट्रॉफी जीत ली.
इससे पहले लक्ष्मण रावत ने शुक्रवार को यहां इशप्रीत सिंह चढ्ढा को 5-0 से हराकर अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका सामना कर्नाटक के एम योगेश कुमार से था.
योगेश ने तमिलनाडु के वरूण कुमार की चुनौती 5-2 से समाप्त करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया था. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में लक्ष्मण रावत ने प्रतिभाशाली एस श्रीकृष्णा को पराजित किया था.