ETV Bharat / sports

लक्ष्मण रावत ने जीता अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब - All India Open Snooker Championship

लक्ष्मण रावत ने फाइनल में एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 का खिताब अपने नाम किया.

Laxman Rawat
Laxman Rawat
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:55 PM IST

चेन्नई : पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में कर्नाटक के एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

रावत ने योगेश को 71-41, 45-55, 02-63, 73-24, 56-24, 97-21, 34-52, 57-41, 65-57 से शिकस्त दी.

योगेश ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनायी लेकिन रावत ने वापसी कर ट्रॉफी जीत ली.

Laxman Rawat
लक्ष्मण रावत

इससे पहले लक्ष्मण रावत ने शुक्रवार को यहां इशप्रीत सिंह चढ्ढा को 5-0 से हराकर अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका सामना कर्नाटक के एम योगेश कुमार से था.

योगेश ने तमिलनाडु के वरूण कुमार की चुनौती 5-2 से समाप्त करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया था. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में लक्ष्मण रावत ने प्रतिभाशाली एस श्रीकृष्णा को पराजित किया था.

चेन्नई : पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में कर्नाटक के एम योगेश कुमार को 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

रावत ने योगेश को 71-41, 45-55, 02-63, 73-24, 56-24, 97-21, 34-52, 57-41, 65-57 से शिकस्त दी.

योगेश ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद दो फ्रेम जीतकर बढ़त बनायी लेकिन रावत ने वापसी कर ट्रॉफी जीत ली.

Laxman Rawat
लक्ष्मण रावत

इससे पहले लक्ष्मण रावत ने शुक्रवार को यहां इशप्रीत सिंह चढ्ढा को 5-0 से हराकर अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 के फाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका सामना कर्नाटक के एम योगेश कुमार से था.

योगेश ने तमिलनाडु के वरूण कुमार की चुनौती 5-2 से समाप्त करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया था. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में लक्ष्मण रावत ने प्रतिभाशाली एस श्रीकृष्णा को पराजित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.