पेरिसः राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन का सामना मंगलवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन 2022 (French Open badminton 2022) के पहले दौर में किदाम्बी श्रीकांत से होगा. सेन और श्रीकांत विश्व रैकिंग में क्रमश: आठवें और 11वें स्थान पर हैं. दोनों करियर में दूसरी बार आमने सामने होंगे. सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाइ नाराओका से हार गए थे.
इससे पहले श्रीकांत ने 2021 विश्व चैम्पियनशिप में सेन को हराया था जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. किदांबी श्रीकांत फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता के चैंपियन रह चुके हैं. उन्होंने साल 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था. इस मैच के विजेता का सामना अगले दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हो सकता है.
प्रणय का सामना डारेन लियू से
एचएस प्रणय को पहले दौर में मलेशिया के डारेन लियू से खेलना है, जिनके खिलाफ उनका 7-4 का रिकॉर्ड है.
वोन्ने से भिड़ेंगी साइना नेहवाल
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर में जर्मनी की वोन्ने लि से खेलेंगी. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पुरुष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युओ कोबायाशी से होगा. त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में जबकि ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगे. (पीटीआई-भाषा)