ETV Bharat / sports

लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश किया - अनिर्बान लाहिड़ी

अनिर्बान लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश किया है. लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था. इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया

GOLF
GOLF
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:47 PM IST

क्विंटा: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बैक नाइन पर चार बर्डी से छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश किया.

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था. इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है और वे संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर चल रहे हैं.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

ये भी पढ़े- UFC 246 : कोनोर मैकग्रेगर ने की दमदार वापसी, सिर्फ 40 सेकेंड में डोनाल्ड सेरोन को किया नॉकआउट

यहां कट तीसरे दौर के बाद मिला और यह नौ अंडर का तय हुआ. लाहिड़ी ने तीसरे दौर में शानदार कार्ड की बदौलत बीती रात संयुक्त 84वें स्थान से संयुक्त 43वें स्थान पर छलांग लगायी.

टूर्नामेंट के मेजबान फिल मिकेलसन कट में जगह बनाने में असफल रहे. अनिबार्न लाहिड़ी की रैंकिग इस समय 95 है.

उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिन 33 रही है. लाहिड़ी ने यूरोपियन टूर पर 2 जबकि एशियन ओपन में 7 टूर जीते हैं.

क्विंटा: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बैक नाइन पर चार बर्डी से छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश किया.

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था. इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है और वे संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर चल रहे हैं.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

ये भी पढ़े- UFC 246 : कोनोर मैकग्रेगर ने की दमदार वापसी, सिर्फ 40 सेकेंड में डोनाल्ड सेरोन को किया नॉकआउट

यहां कट तीसरे दौर के बाद मिला और यह नौ अंडर का तय हुआ. लाहिड़ी ने तीसरे दौर में शानदार कार्ड की बदौलत बीती रात संयुक्त 84वें स्थान से संयुक्त 43वें स्थान पर छलांग लगायी.

टूर्नामेंट के मेजबान फिल मिकेलसन कट में जगह बनाने में असफल रहे. अनिबार्न लाहिड़ी की रैंकिग इस समय 95 है.

उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिन 33 रही है. लाहिड़ी ने यूरोपियन टूर पर 2 जबकि एशियन ओपन में 7 टूर जीते हैं.

Intro:Body:

 लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश किया



 





अनिर्बान लाहिड़ी ने अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश किया है. लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था. इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया





क्विंटा: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बैक नाइन पर चार बर्डी से छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश किया.

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था. इससे तीन दौर में उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है और वे संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर चल रहे हैं.

यहां कट तीसरे दौर के बाद मिला और यह नौ अंडर का तय हुआ. लाहिड़ी ने तीसरे दौर में शानदार कार्ड की बदौलत बीती रात संयुक्त 84वें स्थान से संयुक्त 43वें स्थान पर छलांग लगायी.

टूर्नामेंट के मेजबान फिल मिकेलसन कट में जगह बनाने में असफल रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.