मैसन (अमेरिका): पेट्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मेडिसन कीज को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (सिनसिनाटी ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया. बत्तीस साल की क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गर्सिया (Caroline Garcia) से होगा. कारोलिन सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं.
-
Signature Petra celly 😍#CincyTennis | @Petra_Kvitova pic.twitter.com/fJUmxmW9bi
— Western & Southern Open (@CincyTennis) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Signature Petra celly 😍#CincyTennis | @Petra_Kvitova pic.twitter.com/fJUmxmW9bi
— Western & Southern Open (@CincyTennis) August 20, 2022Signature Petra celly 😍#CincyTennis | @Petra_Kvitova pic.twitter.com/fJUmxmW9bi
— Western & Southern Open (@CincyTennis) August 20, 2022
कारोलिन ने एक अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर लगातार सातवां मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. सिनसिनाटी में 2019 की चैंपियन कीज ने इस सप्ताह तीन ग्रैंड स्लैम विजेताओं को हराया था लेकिन वह क्वितोवा को हराने में नाकाम रही. पुरुष वर्ग का फाइनल विश्व में 152 नंबर के क्रोशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच और विश्व में नंबर चार स्टेफनोस सिटसिपास के बीच खेला जाएगा. कोरिच ने सेमीफाइनल में कैमरन नोरी को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि सिटसिपास ने शीर्ष रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 6-3 से हराया.
यह भी पढ़ें: जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक, जानें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा