ETV Bharat / sports

क्वितोवा और गर्सिया सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

क्वितोवा पहली बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंची है, उन्होंने मेडिसन कीज को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराया.

Cincinnati Open 2022  Garcia in final of Cincinnati Open  Kvitova in final of Cincinnati Open  गर्सिया सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में  क्वितोवा सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में  सिनसिनाटी ओपन 2022
Petra Kvitova
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:28 PM IST

मैसन (अमेरिका): पेट्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मेडिसन कीज को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (सिनसिनाटी ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया. बत्तीस साल की क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गर्सिया (Caroline Garcia) से होगा. कारोलिन सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं.

कारोलिन ने एक अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर लगातार सातवां मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. सिनसिनाटी में 2019 की चैंपियन कीज ने इस सप्ताह तीन ग्रैंड स्लैम विजेताओं को हराया था लेकिन वह क्वितोवा को हराने में नाकाम रही. पुरुष वर्ग का फाइनल विश्व में 152 नंबर के क्रोशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच और विश्व में नंबर चार स्टेफनोस सिटसिपास के बीच खेला जाएगा. कोरिच ने सेमीफाइनल में कैमरन नोरी को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि सिटसिपास ने शीर्ष रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 6-3 से हराया.

यह भी पढ़ें: जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक, जानें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा

मैसन (अमेरिका): पेट्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मेडिसन कीज को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (सिनसिनाटी ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया. बत्तीस साल की क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की खिलाड़ी कारोलिन गर्सिया (Caroline Garcia) से होगा. कारोलिन सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर हैं.

कारोलिन ने एक अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर लगातार सातवां मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. सिनसिनाटी में 2019 की चैंपियन कीज ने इस सप्ताह तीन ग्रैंड स्लैम विजेताओं को हराया था लेकिन वह क्वितोवा को हराने में नाकाम रही. पुरुष वर्ग का फाइनल विश्व में 152 नंबर के क्रोशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच और विश्व में नंबर चार स्टेफनोस सिटसिपास के बीच खेला जाएगा. कोरिच ने सेमीफाइनल में कैमरन नोरी को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि सिटसिपास ने शीर्ष रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 6-3 से हराया.

यह भी पढ़ें: जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक, जानें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.