चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज शुक्रवार को पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में धाकड़ शुरुआत की है. पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देश भर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पहुंच गए हैं.
बता दें, 4 जून को पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. गृहमंत्री शाम साढ़े सात बजे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद भी प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का ये चौथा संस्करण है.
-
Hon Union Minister Home Affairs & Cooperation Sh. @AmitShah will inaugurate the #OpeningCeremony of SBI #KIYG2021 in Panchkula on 4th June in presence of Hon. Minister of @YASMinistry & @MIB_India Sh @ianuragthakur Hon. CM of Haryana Sh. @mlkhattar & other eminent dignitaries pic.twitter.com/PnyCod2Wlw
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon Union Minister Home Affairs & Cooperation Sh. @AmitShah will inaugurate the #OpeningCeremony of SBI #KIYG2021 in Panchkula on 4th June in presence of Hon. Minister of @YASMinistry & @MIB_India Sh @ianuragthakur Hon. CM of Haryana Sh. @mlkhattar & other eminent dignitaries pic.twitter.com/PnyCod2Wlw
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022Hon Union Minister Home Affairs & Cooperation Sh. @AmitShah will inaugurate the #OpeningCeremony of SBI #KIYG2021 in Panchkula on 4th June in presence of Hon. Minister of @YASMinistry & @MIB_India Sh @ianuragthakur Hon. CM of Haryana Sh. @mlkhattar & other eminent dignitaries pic.twitter.com/PnyCod2Wlw
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022
1,866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे खिलाड़ी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1,866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे. हालांकि, ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले ही वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों से इन गेम्स का आजाग हो चुका है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 25 तरह के खेलों का आयोजन होगा. ये खेल पांच स्थान यानी पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे. पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम परिसर इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा. आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
-
SBI #KIYG2021 is the 4⃣th edition of Youth Games🤩
— Khelo India (@kheloindia) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Come join us in the Grand Opening Ceremony of SBI #KheloIndia Youth Games 2021- 4th June, 7:30PM onwards#UmeedSeYakeenTak@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @mlkhattar @flickersingh pic.twitter.com/vTTLReYz4U
">SBI #KIYG2021 is the 4⃣th edition of Youth Games🤩
— Khelo India (@kheloindia) June 3, 2022
Come join us in the Grand Opening Ceremony of SBI #KheloIndia Youth Games 2021- 4th June, 7:30PM onwards#UmeedSeYakeenTak@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @mlkhattar @flickersingh pic.twitter.com/vTTLReYz4USBI #KIYG2021 is the 4⃣th edition of Youth Games🤩
— Khelo India (@kheloindia) June 3, 2022
Come join us in the Grand Opening Ceremony of SBI #KheloIndia Youth Games 2021- 4th June, 7:30PM onwards#UmeedSeYakeenTak@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @mlkhattar @flickersingh pic.twitter.com/vTTLReYz4U
खेलो इंडिया में पांच नए खेल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में इस बार पांच नए खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं, ये पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. एथलेटिक्स टूर्नामेंट पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 से 9 जून तक होंगे.
खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था
प्रदेश के सीएम के मुताबिक, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए तीन सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है. उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा, होटल से कार्यक्रम स्थल तक उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, खेल के मैदान, प्रतियोगिता कार्यक्रमों और अन्य आवश्यक जानकारी से अवगत करवाने के लिए आयोजन स्थल पर साइनबोर्ड, विज्ञापन, गाइड मैप आदि लगाए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को हर पल की जानकारी मिल सके. प्रत्येक स्थल पर डॉक्टरों, नर्सों, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस की एक टीम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रिहेब सेंटर बनाया गया है.
यहां जानें खेलों का शेड्यूल:
- बैडमिंटन के मुकाबले 4 से 7 जून
- टेबल टेनिस के मुकाबले 9 से 13 जून
- कबड्डी के 3 से 7 जून को पंचकूला में होंगे
- हैंडबाल के मुकाबले 9 से 13 जून
- रेसलिंग के 4 से 8 जून
- बॉस्केटबॉल के 9 से 13 जून
- वॉलीबॉल के 3 से 8 जून
- बॉक्सिंग और खो-खो के मुकाबले 9 से 13 जून
- गतका और थांग-ता के मुकाबले 4 से 7 जून
- कलारीपयट्टू के मुकाबले 10 से 12 जून
- योगासन के मुकाबले 4 से 7 जून
- मलखंब के मुकाबले 8 से 12 जून
- वेटलिफ्टिंग के मुकाबले पंचकूला सेक्टर-14 के सरकारी कॉलेज में 5 से 9 जून
- टेनिस के मुकाबले पंचकूला के जिमखाना क्लब सेक्टर- 6 में 7 से 11 जून
- जूडो के मुकाबले पंचकूला के रेड बिशप हॉल में 9 से 12 जून
- आर्चरी के मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में 10 से 12 जून
- हॉकी में लड़कियों के लीग और (लड़के व लड़कियों) के फाइनल मुकाबले पंचकूला के नवर्निमित हॉकी स्टेडियम में 4 से 10 जून
- लड़कों की हॉकी के लीग मुकाबले शाहाबाद में आयोजित होंगे
- जिमनास्टिक के मुकाबले अंबाला में 5 से 7 जून
- स्विमिंग के मुकाबले अंबाला में 8 से 12 जून
- साइकिलिंग के ट्रैक मुकाबले दिल्ली में 5 से 7 जून
- साइकिलिंग के रोड इवेंट 10 से 12 जून
- शूटिंग के सभी इवेंट दिल्ली स्थित डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज में 6 से 9 जून
बता दें, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 तक हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. खेलों के चौथे संस्करण के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है. इस राशि में से, 139 करोड़ रुपए नई खेल संरचना के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे के सुधार पर खर्च किए गए हैं.
दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन
KIYG 2021 पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. साल 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.
-
'#KheloIndia, Jeeto India'
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Listen in, as our Champs send in their best wishes for the participants of SBI #KIYG2021#UmeedSeYakeenTak@Neeraj_chopra1 @realmanubhaker @YogeshKathuniya @sumit_javelin @BajrangPunia @LovlinaBorgohai @BoxerMoun @Parveen17935285 @TheOfficialSBI pic.twitter.com/RuTxeKvuCq
">'#KheloIndia, Jeeto India'
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022
Listen in, as our Champs send in their best wishes for the participants of SBI #KIYG2021#UmeedSeYakeenTak@Neeraj_chopra1 @realmanubhaker @YogeshKathuniya @sumit_javelin @BajrangPunia @LovlinaBorgohai @BoxerMoun @Parveen17935285 @TheOfficialSBI pic.twitter.com/RuTxeKvuCq'#KheloIndia, Jeeto India'
— SAI Media (@Media_SAI) June 3, 2022
Listen in, as our Champs send in their best wishes for the participants of SBI #KIYG2021#UmeedSeYakeenTak@Neeraj_chopra1 @realmanubhaker @YogeshKathuniya @sumit_javelin @BajrangPunia @LovlinaBorgohai @BoxerMoun @Parveen17935285 @TheOfficialSBI pic.twitter.com/RuTxeKvuCq
कोविड की वजह से टल गया था आयोजन
जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है.
यह भी पढ़ें: KIYG 2021: वॉलीबॉल और कबड्डी में पहले मैच जीतकर हरियाणा ने की धाकड़ शुरुआत
यह भी पढ़ें: KIYG 2021: शनिवार को होगा शाही आगाज, दम दिखाने को तैयार हरियाणा