पंचकूला: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 अंडर-18 का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण में शनिवार को हॉकी में झारखंड ने हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु को 13-0 से एकतरफा अंदाज में हराया. संजना होरो और रजनी केरकेट्टा ने चार-चार गोल दागे. निक्की कुल्लू ने तीन गोल किए.
पूनम मुंडू और बालो होरो ने एक-एक गोल किए. झारखंड का अगला मैच रविवार को उत्तर प्रदेश के साथ होगा. झारखंड के ग्रुप में तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब की टीम शामिल है. वहीं फुटबॉल में झारखंड ने मजबूत मणिपुर की टीम पर 3-0 से जीत दर्ज की.
चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रही इस प्रतियोगिता में झारखंड के लिए अल्फा कंडुलना ने दो गोल किए. एक गोल बबीता कुमारी ने किया. राज्य सरकार के संत्र पात्रिक गुमला आवासीय फुटबॉल सेंटर की प्रशिक्षु हैं, जबकि बबीता जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु हैं. झारखंड का अगला मैच सोमवार को तमिलनाडु के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें: Wrestling: कजाखस्तान में लहराया तिरंगा...साक्षी, मानसी और दिव्या ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1,866 पदकों के लिए दमखदम दिखा रहे हैं. हालांकि, ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले ही वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों से इन गेम्स का आजाग हो चुका है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 25 तरह के खेलों का आयोजन होगा. ये खेल पांच स्थान यानी पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे. पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम परिसर इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा. आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.