ETV Bharat / sports

निखत के पास मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है : किरण रिजिजू

किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है कि निखत जरीन बेहतरीन बॉक्सर हैं, उनमें मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है. भारत को दोनों पर गर्व है.

kiren rijiju
kiren rijiju
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 1:20 PM IST

हैदराबाद : भारतीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच जो भी मसले हैं उसका मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. देश को मैरी कॉम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने छह बार भारत को विश्व चैंपियन बनाया है.

मैरी कॉम ने निख को शनिवार को चाइना में हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में 9-1 से मात दी थी. इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया था, निखत उनसे गले लगना चाहती थीं लेकिन मैरी वहां से चली गई थीं.

किरण रिजिजू का ट्वीट
किरण रिजिजू का ट्वीट
रिजिजू ने कहा,"मैरी कॉम लेजेंड हैं, उन्होंने वो हासिल किया है जो दुनिया के किसी भी बॉक्सर ने अचीव नहीं किया. निखत जरीन बेहतरीन बॉक्सर हैं, उनमें मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है. भारत को दोनों पर गर्व है."

यह भी पढ़ें- Big Bash League : राशिद खान के पास ऐसा बल्ला देख सनराइजर्स हैदराबाद हुई प्रभावित!

आपको बता दें कि ओलंपिक 2020 के लिए मैरी कॉम का नाम बिना किसी ट्रायल के दे दिया गया था. इस बात से निखत को ऐतराज था. वे एक ट्रायल चाहती थीं और यहीं से दोनों बॉक्सर के बीच विवाद पैदा हो गया था.

हैदराबाद : भारतीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच जो भी मसले हैं उसका मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. देश को मैरी कॉम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने छह बार भारत को विश्व चैंपियन बनाया है.

मैरी कॉम ने निख को शनिवार को चाइना में हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में 9-1 से मात दी थी. इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया था, निखत उनसे गले लगना चाहती थीं लेकिन मैरी वहां से चली गई थीं.

किरण रिजिजू का ट्वीट
किरण रिजिजू का ट्वीट
रिजिजू ने कहा,"मैरी कॉम लेजेंड हैं, उन्होंने वो हासिल किया है जो दुनिया के किसी भी बॉक्सर ने अचीव नहीं किया. निखत जरीन बेहतरीन बॉक्सर हैं, उनमें मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है. भारत को दोनों पर गर्व है."

यह भी पढ़ें- Big Bash League : राशिद खान के पास ऐसा बल्ला देख सनराइजर्स हैदराबाद हुई प्रभावित!

आपको बता दें कि ओलंपिक 2020 के लिए मैरी कॉम का नाम बिना किसी ट्रायल के दे दिया गया था. इस बात से निखत को ऐतराज था. वे एक ट्रायल चाहती थीं और यहीं से दोनों बॉक्सर के बीच विवाद पैदा हो गया था.

Intro:Body:

निखत के पास मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है : किरण रिजिजू





हैदराबाद : भारतीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच जो भी मसले हैं उसका मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. देश को मैरी कॉम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने छह बार भारत को विश्व चैंपियन बनाया है.

मैरी कॉम ने निख को शनिवार को चाइना में हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में 9-1 से मात दी थी. इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया था, निखत उनसे गले लगना चाहती थीं लेकिन मैरी वहां से चली गई थीं.

रिजिजू ने कहा,"मैरी कॉम लेजेंड हैं, उन्होंने वो हासिल किया है जो दुनिया के किसी भी बॉक्सर ने अचीव नहीं किया. निखत जरीन बेहतरीन बॉक्सर हैं, उनमें मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है. भारत को दोनों पर गर्व है."

आपको बता दें कि ओलंपिक 2020 के लिए मैरी कॉम का नाम बिना किसी ट्रायल के दे दिया गया था. इस बात से निखत को ऐतराज था. वे एक ट्रायल चाहती थीं और यहीं से दोनों बॉक्सर के बीच विवाद पैदा हो गया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.