नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को ब्रिस्क वॉक रेस में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा प्राप्त करने पर राहुल रोहिल्ला को बधाई दी है.
रिजिजू ने ट्वीट किया, "टोक्यो ओलंपिक में भारत की एक और उम्मीद रोहिल्ला है जिन्होंने पुरुषों की 20 किमी दौड़ में 1:20:26 के समय के साथ क्वालीफाई किया है. मुझे खुशी है और मैं आश्वासन देता हूं कि ओलंपिक की तैयारी के दौरान उनको मेरा पूरा समर्थन रहेगा."
ये भी पढ़े- यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट
रोहिला ने रांची में आयोजित राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता के दौरान 1 घंटे 20 मिनट 26 सेकंड में 20 किलोमीटर की पुरुष दौड़ जीतकर ओलंपिक कोटा प्राप्त किया था.
इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए, रिजिजू ने कहा था कि वह आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारत की संभावनाओं के बारे में अत्यधिक आशावादी हैं. इसके साथ ही रिजिजू ने कहा था कि इस बार की टीम देश को गौरवान्वित करेगी.
रिजिजू ने कहा था, "टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया, लेकिन तारीखें समान हैं. हर देश को कोविड के कारण, एहतियाती उपायों और प्रोटोकॉल को विनियमित करने की आवश्यकता है. टोक्यो ओलंपिक आगे बढ़ेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. ओलंपिक आगे बढ़ेगा और भारत भी अच्छा करेगा.
बता दें कि राहुल ने 2014 में जूनियर नेशनल में सिल्वर, 2015 में नार्थ जॉन वॉकिंग में गोल्ड जीता. 2018 में सिनियर नेशनल में गोल्ड, 2020 में इंटरनेशनल रेस वॉकिंग में सिल्वर मेडल हासिल कर ओलंपिक का सफर तय किया.