ETV Bharat / sports

खो खो चैम्पियनिशप : दूसरे दिन सिंघाड़े और हरकीरत सिंह ने चमक बिखेरी - sports

कोल्हापुर के सिंघाड़े ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर पहाड़ी बिल्लाज को शानदार जीत दिलाई. बिल्लाज ने फ्रीस्की रेंजर्स पर पूल-बी के मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से जीत हासिल की. इसी तरह हरकीरत के उम्दा डिफेंस के कारण जगुआर्स ने पूल-ए के मुकाबले में राइनोज पर एक अंक के अंतर से जीत हासिल की.

kho kho championship : singhade and harkeerat singh shines in second day
kho kho championship : singhade and harkeerat singh shines in second day
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:38 PM IST

नई दिल्ली : पहाड़ी बिल्लाज और जगुआर्स टीमों ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जारी केकेएफआई के 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपनी-अपनी पहली जीत दर्ज की.

पहाड़ी बिल्लाज को जहां महाराष्ट्र के रोहन सिंघाड़े के शानदार खेल की बदौलत जीत मिली, जबकि जगुआर्स ने पंजाब के हरकीरत सिंह के शानदार प्रदर्शन के बूते अपना खाता खोला. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले साइंटिफिक ट्रेनिग कैम्प के बाद इवैलुएशन प्रक्रिया के तह केकेएफआई और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) द्वारा किया जा रहा है.

कोल्हापुर के सिंघाड़े ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर पहाड़ी बिल्लाज को शानदार जीत दिलाई. बिल्लाज ने फ्रीस्की रेंजर्स पर पूल-बी के मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से जीत हासिल की. इसी तरह हरकीरत के उम्दा डिफेंस के कारण जगुआर्स ने पूल-ए के मुकाबले में राइनोज पर एक अंक के अंतर से जीत हासिल की.

इससे पहले, पंजाब के हरकीरत ने दूसरे दिन के पहले मैच में विपक्षी टीम के अटैक को चकमा देने के लिए अपने जोरदार मूव्स का इस्तेमाल किया और मैट पर दो मिनट और 55 सेकेंड का समय बिताया. इस दौरान हरकीरत ने डिफेंस में भी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

कर्नाटक के उनके टीम के साथी सुदर्शन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और चेज के दौरान सात अंक हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब लेकर आए. राइनोज ने जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिर भी वह 33-32 से यह मैच हार गए.

जगुआर्स की यह पहली जीत है. इस टीम को अपने पहले मैच में शुक्रवार को चीताज से कम अंतर से हार मिली थी. अब अपने अंतिम पूल मैच में रविवार को जगुआर्स को निंजाज से भिड़ना है.

इसके बाद हुए मैच में पहाड़ी बिल्लाज ने फ्रीस्की रेंजर्स को 32-29 के अंतर से हराया. पहाड़ी बिल्लाज को अपने पहले मैच में ड्रॉ खेलना पड़ा था. बिल्लाज की जीत में ऑलराउंडर सिंघाड़े की अहम भूमिका रही. सिंघाड़े ने तीन मिनट 20 सेकेंड मैट पर बिताया और फिर डिफेंडिंग के दौरान पूरे समय मैट पर रहे. चेज के दौरान सिंघाड़े ने अपनी टीम के लिए सात अंक बटोरे.

इस दौरान प्रतीक वैकर, महेश सिंदे और सागर पोटदार ने उनका भरपूर साथ दिया. कप्तान वैकर और शिंदे ने जहां पांच-पांच अंक जुटाए, वहीं कोल्हापुर के पोटदार ने तीन अंक प्राप्त किए.

मध्यप्रदेश के देवेंद्र डागुर ने फ्रिस्की रेंजर्स के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह अंक जुटाए. पहाड़ी बिल्लाज का सामना अब अपने अंतिम पूल मैच में शाकर्स से होगा.

इस बीच आज हुए महिलाओं के मैच में पैंथर्स ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का क्रम जारी रखा और चीताज के खिलाफ अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. काजल भोर ने पैंथर्स की जीत में मुख्य किरदार निभाया. महाराष्ट्र की खिलाड़ी काजल ने डिफेंस के दौरान एक मिनट और 10 सेकेंड मैट पर बिताए तथा चेज के दौरान सात अंक हासिल कर अपनी टीम की 8-7 की जीत में मुख्य भूमिका निभाई.

टूर्नामेंट में प्रतिभागी आठ पुरुष टीमों को पूल-ए और पूल-बी में विभाजित किया गया है. अब ये टीमें रविवार को अपने-अपने पूल में अंतिम राउंड-रॉबिन मैच खेलेंगी. प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और फिर दो सर्वश्रेष्ठ टीमें अंतत: 15 फरवरी को होने वाले फाइनल का हिस्सा होंगी.

विजेता टीम को 2 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त होगा, जबकि उपविजेता को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 50-50 रुपये मिलेंगे. महिला टीमों को 30-30 हजार रुपए मिलेंगे.

नई दिल्ली : पहाड़ी बिल्लाज और जगुआर्स टीमों ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जारी केकेएफआई के 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपनी-अपनी पहली जीत दर्ज की.

पहाड़ी बिल्लाज को जहां महाराष्ट्र के रोहन सिंघाड़े के शानदार खेल की बदौलत जीत मिली, जबकि जगुआर्स ने पंजाब के हरकीरत सिंह के शानदार प्रदर्शन के बूते अपना खाता खोला. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले साइंटिफिक ट्रेनिग कैम्प के बाद इवैलुएशन प्रक्रिया के तह केकेएफआई और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) द्वारा किया जा रहा है.

कोल्हापुर के सिंघाड़े ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर पहाड़ी बिल्लाज को शानदार जीत दिलाई. बिल्लाज ने फ्रीस्की रेंजर्स पर पूल-बी के मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से जीत हासिल की. इसी तरह हरकीरत के उम्दा डिफेंस के कारण जगुआर्स ने पूल-ए के मुकाबले में राइनोज पर एक अंक के अंतर से जीत हासिल की.

इससे पहले, पंजाब के हरकीरत ने दूसरे दिन के पहले मैच में विपक्षी टीम के अटैक को चकमा देने के लिए अपने जोरदार मूव्स का इस्तेमाल किया और मैट पर दो मिनट और 55 सेकेंड का समय बिताया. इस दौरान हरकीरत ने डिफेंस में भी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

कर्नाटक के उनके टीम के साथी सुदर्शन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और चेज के दौरान सात अंक हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब लेकर आए. राइनोज ने जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिर भी वह 33-32 से यह मैच हार गए.

जगुआर्स की यह पहली जीत है. इस टीम को अपने पहले मैच में शुक्रवार को चीताज से कम अंतर से हार मिली थी. अब अपने अंतिम पूल मैच में रविवार को जगुआर्स को निंजाज से भिड़ना है.

इसके बाद हुए मैच में पहाड़ी बिल्लाज ने फ्रीस्की रेंजर्स को 32-29 के अंतर से हराया. पहाड़ी बिल्लाज को अपने पहले मैच में ड्रॉ खेलना पड़ा था. बिल्लाज की जीत में ऑलराउंडर सिंघाड़े की अहम भूमिका रही. सिंघाड़े ने तीन मिनट 20 सेकेंड मैट पर बिताया और फिर डिफेंडिंग के दौरान पूरे समय मैट पर रहे. चेज के दौरान सिंघाड़े ने अपनी टीम के लिए सात अंक बटोरे.

इस दौरान प्रतीक वैकर, महेश सिंदे और सागर पोटदार ने उनका भरपूर साथ दिया. कप्तान वैकर और शिंदे ने जहां पांच-पांच अंक जुटाए, वहीं कोल्हापुर के पोटदार ने तीन अंक प्राप्त किए.

मध्यप्रदेश के देवेंद्र डागुर ने फ्रिस्की रेंजर्स के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह अंक जुटाए. पहाड़ी बिल्लाज का सामना अब अपने अंतिम पूल मैच में शाकर्स से होगा.

इस बीच आज हुए महिलाओं के मैच में पैंथर्स ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का क्रम जारी रखा और चीताज के खिलाफ अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. काजल भोर ने पैंथर्स की जीत में मुख्य किरदार निभाया. महाराष्ट्र की खिलाड़ी काजल ने डिफेंस के दौरान एक मिनट और 10 सेकेंड मैट पर बिताए तथा चेज के दौरान सात अंक हासिल कर अपनी टीम की 8-7 की जीत में मुख्य भूमिका निभाई.

टूर्नामेंट में प्रतिभागी आठ पुरुष टीमों को पूल-ए और पूल-बी में विभाजित किया गया है. अब ये टीमें रविवार को अपने-अपने पूल में अंतिम राउंड-रॉबिन मैच खेलेंगी. प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और फिर दो सर्वश्रेष्ठ टीमें अंतत: 15 फरवरी को होने वाले फाइनल का हिस्सा होंगी.

विजेता टीम को 2 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त होगा, जबकि उपविजेता को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 50-50 रुपये मिलेंगे. महिला टीमों को 30-30 हजार रुपए मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.