गुवाहाटी : खेलो इंडिया युवा खेलों के पांचवें दिन महाराष्ट्र के नाम पर अब 26 स्वर्ण पदक हैं और वो कुल 107 पदक लेकर शीर्ष पर काबिज हो गया है. उसने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी हरियाणा को पीछे छोड़ा जिसके नाम पर अभी 21 स्वर्ण सहित 67 पदक दर्ज हैं.
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
महाराष्ट्र ने मंगलवार को जिम्नास्टिक और साइकिलिंग में तीन . तीन स्वर्ण पदक जीते. दिल्ली 17 सहित 44 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
इससे उत्तर प्रदेश ने 16 स्वर्ण सहित 46 पदक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर आ गया. केरल के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इससे उसकी टीम 12 स्वर्ण सहित 33 पदक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है.
गौरव कुमार ने स्वर्ण जीता
उसके बाद गुजरात (दस स्वर्ण सहित 33) और तमिलनाडु (नौ स्वर्ण सहित 36) का नंबर आता है. उत्तर प्रदेश के विजय कश्यव (200 मीटर), उत्तम यादव (1500 मीटर) और मोहम्मद शाहबान (तारगोला फेंक) ने अंडर 17 एथलेटिक्स जबकि इसी आयु वर्ग के जिमनास्टिक के पैरलल बार्स में गौरव कुमार ने स्वर्ण जीता.
खिलाड़ियों से रिजिजू-शेट्टी की अपील, नशा मुक्त खेल संस्कृति विकसीत करने को कहा
टेबल टेनिस के चार वर्गों में चार अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. फिदेल सुर्वजुला(तेलंगाना, पुरुष अंडर-21), अनुषा कुटुम्बले (मध्य प्रदेश, महिला अंडर-21), आदर्श छेत्री (दिल्ली, पुरूष अंडर -17) और दिया चितले (महाराष्ट्र, पुरुष अंडर -17) टेबल टेनिस का स्वर्ण पदक जीता.