गुलमर्ग: खेलों इंडिया विंटर गेम्स कश्मीर के गुलमर्ग में खेले जा रहे हैं. इस दौरान खेलो इंडिया से स्नोबोर्डिंग के कोच फरहत नाइक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कीइंग बर्फ में खेले जाने वाले अन्य शीतकालीन खेलों की तुलना में काफी लोकप्रिय है, हजारों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इसमें हिस्सा लेते हैं लेकिन स्नोबोर्डिंग में बहुत कम खिलाड़ी हैं.
कोच ने कहा कि अब जब खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू हो गए हैं, तो ये स्नोबोर्डिंग और युवाओं के लिए अवसर प्रदान करेगा, जबकि जो लोग इससे अपरिचित थे, वो अब इससे परिचित होंगे.
हालांकि स्नोबोर्डिंग कोच फरहत नाइक का नाम राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है, लेकिन वो स्वीकार करती हैं कि युवाओं को आकर्षित करने और प्रशिक्षित करने के लिए अभी बहुत कुछ काम करने की जरूरत है.
हालांकि ईटीवी भारत से बातचीत में ये भी पता लगा कि कुछ बुनियादी सुविधाओं की कमी थी जिसे दूर करने की भी जरूरत है.