भुवनेश्वर : दुती चंद ने रविवार को भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) में डबल किया, क्योंकि 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण में 23.66 सेकंड का समय लगा.
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) का प्रतिनिधित्व कर रही 24 साल की दुती ने 23.66 सेकेंड का समय लेकर 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया.
200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतना काफी अच्छा है
मुंबई विश्वविद्यालय से कीर्ति विजय भोइट ने 24.98 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि उत्कल विश्वविद्यालय की दीपाली महापात्रा ने 25.19 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
दुती ने कहा, ''200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतना काफी अच्छा है. 100 मीटर रेस में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन 200 मीटर में दौड़ना थोड़ा आसान है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हमारे राज्य ओडिशा के लिए एक अच्छा टूर्नामेंट है.
100 मीटर में भी जीता गोल्ड
"मुझे लगता है कि भारत में प्रति माह दो प्रतियोगिताएं होनी चाहिए. जितनी अधिक प्रतिस्पर्धाएं होंगी, हम उतना ही बेहतर करेंगे. केवल प्रशिक्षण से मदद नहीं मिलेगी, साथ ही टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहना होगा."
इससे पहले शनिवार को 100 मीटर स्पर्धा के दौरान लेन 3 में दौड़ते हुए दुती ने 11.49 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.22 है, जो उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय ओपन में बनाया था. आपको बता दें कि 11.15 सेकेंड का समय टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग मानक है. हालांकि कई इवेंट्स में दुती ने ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश की है लेकिन वो अभी तक इसमें कामयाब नहीं हो सकी हैं.