नई दिल्ली: कर्नाटक इस साल के अंत में दूसरे खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की मेजबानी करेगा. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को इसकी घोषणा की.
मुम्बई फाल्कंस ने रचा इतिहास, F3 एशियन चैम्पियनशिप में हासिल किया तीसरा स्थान
इन खेलों का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के साथ भागीदारी में बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी और राज्य के अन्य स्थलों पर किया जाएगा.
केआईयूजी देश के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी खेल हैं जिनका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को ढूंढना है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जैसे ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकें.
-
Hon. CM of Karnataka Sh. @Bsybjp and Hon. Sports Minister Sh. @KirenRijiju announced Karnataka as the host state and Bengaluru as the host city of this year's Khelo India University Games. Jain University will be the host university. #KIUG2021 pic.twitter.com/lOUqZ1T9so
— Khelo India (@kheloindia) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon. CM of Karnataka Sh. @Bsybjp and Hon. Sports Minister Sh. @KirenRijiju announced Karnataka as the host state and Bengaluru as the host city of this year's Khelo India University Games. Jain University will be the host university. #KIUG2021 pic.twitter.com/lOUqZ1T9so
— Khelo India (@kheloindia) February 21, 2021Hon. CM of Karnataka Sh. @Bsybjp and Hon. Sports Minister Sh. @KirenRijiju announced Karnataka as the host state and Bengaluru as the host city of this year's Khelo India University Games. Jain University will be the host university. #KIUG2021 pic.twitter.com/lOUqZ1T9so
— Khelo India (@kheloindia) February 21, 2021
केआईयूजी के पहले चरण का आयोजन फरवरी 2020 में भुवनेश्वर में किया गया था.
इस वर्ष विश्वविद्यालय खेलों में योगासन और मल्लखंब को जोड़ा गया है, जिसमें देश के सदियों पुराने खेल विधाओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है.
इन विषयों को शामिल करने के साथ, इस वर्ष एथलीट भागीदारी का आंकड़ा 4000 पार करने की उम्मीद है. इसके अलावा, खेल विश्व विश्वविद्यालय के खेल मानदंडों के अनुसार अंडर-25 आयु वर्ग में आयोजित किए जाएंगे.
रिजिजू ने कहा, "पिछले साल ओड़िशा में हुए यूनिवर्सिटी खेल काफी सफल हुए थे. जिन देशों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, वे अकसर विश्वविद्यायल स्तर के खेल नायक होते हैं."