बेंगलुरू: दुनियाभर में कई खेलों में कई बार घटनाएं ऐसी घटती हैं, जो काफी दर्दनाक होती हैं. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना बेंगलुरु से स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट से सामने आई है. किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान एक मुक्केबाज की मौत हो गई है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया. मुक्केबाज का नाम निखिल सुरेश (23) बताया जा रहा है. बॉक्सर दो दिनों तक कोमा में रहा, इसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
सोशल मीडिया में दोनों बॉक्सर की फाइट का वीडियो अपलोड हुआ है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों मुक्केबाज एक-दूसरे पर प्रहार करते दिख रहे हैं. एक पंच के बाद मुक्केबाज निखिल गिर जाता है. पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रतियोगिता का आयोजन के-1 एसोसिएशन ऑफ कर्नाटक ने किया था. स्पर्धा का आयोजन बिना इमरजेंसी ट्रीटमेंट की सुविधा के बिना के आयोजित किया गया था. जब निखिल को चोट लगी तो वहां एम्बूलेंस और स्ट्रेचर भी नहीं था.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला रविवार 10 जुलाई का है. जब बेंगलुरु के जनाभारती पुलिस स्टेशन लिमिट के अंतर्गत आने वाले इलाके में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. एक मुकाबले में जब नवीन और निखिल नाम के खिलाड़ी आपस मे भिड़ रहे थे, तो नवीन के एक पंच से निखिल जमीन पर गिर पड़ा. काफी कोशिशों के बाद जब निखिल नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिन कोमा में रहने के बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Singapore Open: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणय
कोच ने सोशल मीडिया में इमोशनल पोस्ट की
निखिल के कोच नागराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, मैं उस खबर को बताने जा रहा हूं, जिसका हमें डर था. मेरा बच्चा निखिल आज खत्म हो गया है. उसने अपने ग्लव्स टांग दिए हैं. उसकी सुंदर आत्मा बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट के बीच हर घंटे के संघर्ष के बाद हमें छोड़कर चली गई. वह हमारी यादों में जिंदा रहेगा. मैं अपनी इस छति को शब्दो में बयां नहीं कर पा रहा हूं. आज मैंने अपना एक बेटा खो दिया है. हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें यह दुख सहने की क्षमता दें. मैं अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. निखिल के पिता कराटे मास्टर हैं. निखिल के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. निखिल ने मैसूर के जयनगर विक्रम में किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली थी.