ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : ज्योति ने 2 बार की विश्व चैंपियन को हराया, 3 भारतीय क्वार्टर फाइनल में

भारत की उभरती हुई महिला मुक्केबाज ज्योति गुलिया ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को हराकर बुल्गारिया के सोफिया में जारी 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Jyoti
Jyoti
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: महिला वर्ग में 2017 की विश्व यूथ चैंपियन तथा 2019 की राष्ट्रीय चैंपियन गुलिया (51 किग्रा) ने कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को 3-2 से मात दी. भाग्यबती कचारी ने महिलाओं की 75 किग्रा में रूस की एना गेलिमोवा को 5-0 से शिकस्त दी.

  • 𝗝𝗬𝗢𝗧𝗜 𝗞𝗔 𝗝𝗔𝗕𝗔𝗥𝗗𝗔𝗦𝗧 𝗗𝗛𝗔𝗠𝗔𝗞𝗔! 💥

    🇮🇳’s @jyotiguliaboxer puts up a powerful performance to cause a huge upset as she defeated 2014 & 2016 World Champion Kyzaibay Nazym of🇰🇿 in a split decision of 3-2 at the 7️⃣2️⃣nd #StrandjaCup, 🇧🇬.

    Way to go, girl!#Boxing pic.twitter.com/44T45ANWv3

    — Boxing Federation (@BFI_official) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुरुषों के वर्ग में नवीन बूरा ने 69 किग्रा में अर्मेनिया के एर्मन मशाकेरीयान को 3-2 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में अब बूरा का सामना ब्राजील के इरावियो एडसन से होगा. बूरा के अलावा मंजीत सिंह (91 किग्रा) भी तीसरे दिन रिंग में उतरेंगे.

हालांकि चार अन्य पुरुषों को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) यूक्रेन के मायकोला बट्सेंको से 3-2 से हार गए, जबकि अंकित खटाना (75 किग्रा) को बेलारूस के विकट डियाजस्केविच से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- टाइगर वुड्स की हेल्थ अपडेट आई सामने, उनके फाउंडेशन ने जारी किया बयान

सचिन कुमार (81 किग्रा) और नवीन कुमार (91 किग्रा) को क्रमश: आर्मेनिया ए के गोर नेरेशियन और फ्रांस के विल्फ्रेड फ्लोरेंटिन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली: महिला वर्ग में 2017 की विश्व यूथ चैंपियन तथा 2019 की राष्ट्रीय चैंपियन गुलिया (51 किग्रा) ने कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को 3-2 से मात दी. भाग्यबती कचारी ने महिलाओं की 75 किग्रा में रूस की एना गेलिमोवा को 5-0 से शिकस्त दी.

  • 𝗝𝗬𝗢𝗧𝗜 𝗞𝗔 𝗝𝗔𝗕𝗔𝗥𝗗𝗔𝗦𝗧 𝗗𝗛𝗔𝗠𝗔𝗞𝗔! 💥

    🇮🇳’s @jyotiguliaboxer puts up a powerful performance to cause a huge upset as she defeated 2014 & 2016 World Champion Kyzaibay Nazym of🇰🇿 in a split decision of 3-2 at the 7️⃣2️⃣nd #StrandjaCup, 🇧🇬.

    Way to go, girl!#Boxing pic.twitter.com/44T45ANWv3

    — Boxing Federation (@BFI_official) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुरुषों के वर्ग में नवीन बूरा ने 69 किग्रा में अर्मेनिया के एर्मन मशाकेरीयान को 3-2 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में अब बूरा का सामना ब्राजील के इरावियो एडसन से होगा. बूरा के अलावा मंजीत सिंह (91 किग्रा) भी तीसरे दिन रिंग में उतरेंगे.

हालांकि चार अन्य पुरुषों को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) यूक्रेन के मायकोला बट्सेंको से 3-2 से हार गए, जबकि अंकित खटाना (75 किग्रा) को बेलारूस के विकट डियाजस्केविच से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- टाइगर वुड्स की हेल्थ अपडेट आई सामने, उनके फाउंडेशन ने जारी किया बयान

सचिन कुमार (81 किग्रा) और नवीन कुमार (91 किग्रा) को क्रमश: आर्मेनिया ए के गोर नेरेशियन और फ्रांस के विल्फ्रेड फ्लोरेंटिन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.