पाला : 63वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि 4 अक्टूबर को पाला में एक दुखद दुर्घटना के बाद ये फैसला लिया गया. दरअसल एक छात्र वॉलंटियर चैम्पियनशिप के दौरान में गंभीर रूप से घायल हो गया क्योंकि एक प्रतियोगी द्वारा फेंका गया हथौड़ा उसके सिर पर जा लगा. इस चैंपियनशिप का आयोजन केरल के कोट्टायम जिले के पाला शहर के म्यूनिसिपल स्टेडियम में हो रहा था.
घायल छात्र का नाम अबेल जॉनसन है, जो सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल, पाला का ग्यारहवीं का छात्र है. शुक्रवार दोपहर करीब 35 मीटर पीछे से एक प्रतियोगी द्वारा फेंके गए 3 किलो के हथौड़े से जॉनसन को चोट लगी.
ये भी पढ़े- कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें
भाला फेंक और हथोड़ा फेंक प्रतियोगिता एक साथ आयोजित की जा रहीं थीं. एक समय में दो प्रतियोगिताओं के चलने के कारण, हथौड़ा और भाला उठाने वाले वॉलंटियर मैदान पर थे. सेफ्टी अलर्ट होने के बावजूद उस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण ये दुखद हादसा हुआ
आयोजकों के अनुसार शनिवार और रविवार को होने वाले खेल कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है और बाद में सभी खेलों की जानकारियों की घोषणा की जाएगी.