ETV Bharat / sports

जोशुआ ने हैवीवेट मुकाबले के लिए फ्यूरी की शर्तें स्वीकार की - जोशुआ ने फ्यूरी की शर्तें स्वीकार की

एंथनी जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है जो उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थी.

Joshua vs Fury  Joshua accepts Fury s terms  Tyson Fury  Anthony Joshua  एंथनी जोशुआ  टायसन फ्यूरी  जोशुआ ने फ्यूरी की शर्तें स्वीकार की  जोशुआ vs फ्यूरी
Anthony Joshua
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:17 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के मुक्केबाजों टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) और एंथनी जोशुआ (Anthony Joshua) के बीच इस साल के आखिर में हैवीवेट मुकाबला होने की संभावना बन गई है. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है जो उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थी. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने कहा, हमें अब फ्यूरी की टीम से जवाब का इंतजार है.

डब्ल्यूबीसी चैंपियन फ्यूरी ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि वह जोशुआ को मुकाबले से प्राप्त होने वाली धनराशि का 40 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं. फ्यूरी ने कहा था, अब उसके पास मुकाबले से हटने का कोई बहाना नहीं है. अब वह यह नहीं कह सकता है कि मैंने उसे कम करके आंका और केवल 20 से 30 प्रतिशत की ही पेशकश की. मैं उसकी टीम को 40 प्रतिशत की पेशकश कर रहा हूं या तो वह इसे स्वीकार कर लें या फिर हट जाएं.

  • Joshua-Fury update:

    258 and @MatchroomBoxing can confirm, on behalf of @anthonyjoshua, that we accepted all terms presented to us by Fury’s team for a fight Dec 3rd last Friday.

    Due to the Queen’s passing, it was agreed to halt all communication.

    We are awaiting a response.

    — 258MGT (@258mgt) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: अल्कारेज एटीपी और स्वियाटेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर एक पर

लंदन: ब्रिटेन के मुक्केबाजों टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) और एंथनी जोशुआ (Anthony Joshua) के बीच इस साल के आखिर में हैवीवेट मुकाबला होने की संभावना बन गई है. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया इस मुक्केबाज ने फ्यूरी की शर्तों को स्वीकार कर लिया है जो उन्होंने तीन दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए रखी थी. जोशुआ की प्रबंधन टीम ने कहा, हमें अब फ्यूरी की टीम से जवाब का इंतजार है.

डब्ल्यूबीसी चैंपियन फ्यूरी ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि वह जोशुआ को मुकाबले से प्राप्त होने वाली धनराशि का 40 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं. फ्यूरी ने कहा था, अब उसके पास मुकाबले से हटने का कोई बहाना नहीं है. अब वह यह नहीं कह सकता है कि मैंने उसे कम करके आंका और केवल 20 से 30 प्रतिशत की ही पेशकश की. मैं उसकी टीम को 40 प्रतिशत की पेशकश कर रहा हूं या तो वह इसे स्वीकार कर लें या फिर हट जाएं.

  • Joshua-Fury update:

    258 and @MatchroomBoxing can confirm, on behalf of @anthonyjoshua, that we accepted all terms presented to us by Fury’s team for a fight Dec 3rd last Friday.

    Due to the Queen’s passing, it was agreed to halt all communication.

    We are awaiting a response.

    — 258MGT (@258mgt) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: अल्कारेज एटीपी और स्वियाटेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर एक पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.