अगस्ता: विश्व के नंबर-1 पुरुष गोल्फ खिलाड़ी डस्टीन जॉनसन ने अगस्ता मास्टर्स के तीसरे राउंड में चार शॉट की बढ़त ले ली है और वो टूर्नामेंट जीतने के काफी करीब हैं. जॉनसन ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना बोगी लगाए सात अंडर 65 का स्कोर किया और 16 अंडर के स्कोर के साथ तीसरे दिन का अंत किया.
दक्षिण कोरिया के सुंगजाए इम, मेक्सिको के अब्राहम एंसर और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ 12 अंडर के स्कोर के साथ उनके करीब हैं.
-
With today's bogey-free 65, Dustin Johnson reaches 16 under and ties the 54-hole scoring record set by Jordan Spieth in 2015. #themasters pic.twitter.com/QFKhqSInqY
— The Masters (@TheMasters) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">With today's bogey-free 65, Dustin Johnson reaches 16 under and ties the 54-hole scoring record set by Jordan Spieth in 2015. #themasters pic.twitter.com/QFKhqSInqY
— The Masters (@TheMasters) November 15, 2020With today's bogey-free 65, Dustin Johnson reaches 16 under and ties the 54-hole scoring record set by Jordan Spieth in 2015. #themasters pic.twitter.com/QFKhqSInqY
— The Masters (@TheMasters) November 15, 2020
अमेरिका के इस गोल्फ खिलाड़ी ने पहले राउंड में भी 65 का स्कोर किया और वो मास्टर्स के इतिहास में एक ही टूर्नामेंट में दो बार 65 या इससे कम स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने जॉनसन के हवाले से लिखा है, "मैंने अपने आप को इस स्थिति में कई बार डाला है. मुझे पता है कि यहां किस चीज की जरूरत है. मुझे पता है कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा. कल के खेल में जाने से पहले बढ़त हासिल कर मैं काफी खुश हूं. मैं इस स्थिति में पहले भी कई बार पड़ा हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं. ये मुश्किल दिन रहने वाला है."