ETV Bharat / sports

झाझरिया ने नए विश्व रिकार्ड के साथ टोक्यो पैरालम्पिक में जगह बनाई

भारत के दिग्गज पैरालंपियन भाला फेंक के एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान अपने ही विश्व रिकार्ड में सुधार करके तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया.

Para athlete Jhajharia  दिग्गज पैरालंपियन  टोक्यो पैरालंपिक  एथलीट देवेंद्र झाझरिया  sports news  latest sports news  Jhajharia Enters Tokyo Paralympics  New World Record  अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति
एथलीट देवेंद्र झाझरिया
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: साल 2016 रियो पैरालिम्पक में पुरुष एफ- 46 भाला फेंक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार कर यहां हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के दौरान टोक्यो पैरालम्पिक बर्थ हासिल किया. 40 साल के पैरा एथलीट ने ट्रायल्स के दौरान 65.71 मीटर का स्कोर किया, जो उनके खुद के रिकॉर्ड 63.97 मीटर से बेहतर था.

टोक्यो पैरालम्पिक जिसे 24 अगस्त से शुरू होना है, वो झाझरिया का तीसरा पैरालम्पिक होगा. इससे पहले वह साल 2004 एथेंस पैरालम्पिक में हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने स्वर्ण जीता था. इसके बाद उन्होंने रियो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: विंबलडन: आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, मरे को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष

रियो पैरालम्पिक में ऊंची कूद पुरुष एफ- 42 के चैंपियन मरियप्पन थांगावेलु, वरूण भाटी और शरद कुमार सहित 24 पैरा एथलीटों के नाम भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) ने टोक्यो के लिए चुने हैं.

पुरुष एफ- 64 साल में संदीप चौधरी और सुमीत अंतिल को चुना गया है. अंतिल ने 66.70 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जबकि चौधरी ने साल 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: मात्र 12 साल की उम्र में ये भारतीय मूल का खिलाड़ी बना शतरंज का सबसे युवा ग्रैंड मास्टर

अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) को फाइनल लिस्ट भेजने की अंतिम तारीख एक अगस्त है.

70 से ज्यादा एथलीटों ने अपने-अपने इवेंट में न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर (MQS) हासिल किया है और ये सभी राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने के योग्य हैं.

नई दिल्ली: साल 2016 रियो पैरालिम्पक में पुरुष एफ- 46 भाला फेंक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार कर यहां हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के दौरान टोक्यो पैरालम्पिक बर्थ हासिल किया. 40 साल के पैरा एथलीट ने ट्रायल्स के दौरान 65.71 मीटर का स्कोर किया, जो उनके खुद के रिकॉर्ड 63.97 मीटर से बेहतर था.

टोक्यो पैरालम्पिक जिसे 24 अगस्त से शुरू होना है, वो झाझरिया का तीसरा पैरालम्पिक होगा. इससे पहले वह साल 2004 एथेंस पैरालम्पिक में हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने स्वर्ण जीता था. इसके बाद उन्होंने रियो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: विंबलडन: आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, मरे को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष

रियो पैरालम्पिक में ऊंची कूद पुरुष एफ- 42 के चैंपियन मरियप्पन थांगावेलु, वरूण भाटी और शरद कुमार सहित 24 पैरा एथलीटों के नाम भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) ने टोक्यो के लिए चुने हैं.

पुरुष एफ- 64 साल में संदीप चौधरी और सुमीत अंतिल को चुना गया है. अंतिल ने 66.70 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जबकि चौधरी ने साल 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: मात्र 12 साल की उम्र में ये भारतीय मूल का खिलाड़ी बना शतरंज का सबसे युवा ग्रैंड मास्टर

अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) को फाइनल लिस्ट भेजने की अंतिम तारीख एक अगस्त है.

70 से ज्यादा एथलीटों ने अपने-अपने इवेंट में न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर (MQS) हासिल किया है और ये सभी राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने के योग्य हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.