ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ जैस्मिन ने अपना पहला इंटरनेशलनल पदक पक्का किया

भारतीय मुक्केबाज जैस्मिन ने बॉक्सम एलीट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के 57 किग्रा वर्ग में एंद्रिया मेदिना को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह किया.

जैस्मिन
जैस्मिन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:38 PM IST

कैस्टेलन (स्पेन): हरियाणा की उभरती हुई महिला मुक्केबाज जैस्मिन ने अपनी पहली सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए स्पेन के कैस्टेलन में चल रहे बॉक्सम एलीट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 57 किग्रा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जैस्मिन ने इसके साथ ही अपने और देश के लिए पदक पक्का कर दिए है. टूर्नामेंट के तीसरे दिन आठ भारतीय अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे.

टूर्नामेंट के दूसरे दिन महिला मुक्केबाज जैस्मिन ने 57 किग्रा वर्ग में अमेरिका की एंद्रिया मेदिना को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही पदक पक्के किए.

Boxing : पूजा रानी सेमीफाइनल में, लवलीना बोरगोहेन हारी

  • Introducing Jasmine!

    The young boxing talent made a dazzling start to her senior international career with a win (5-0) over star 🇺🇸boxer #AndreaMedina in the 57kg and secure a semi-final position and a medal. Way to go girl!💪 #boxing pic.twitter.com/y1romwWAia

    — Boxing Federation (@BFI_official) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैस्मिन के अलावा छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंच गई और अपने लिए पदक पक्के कर लिए. रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को 5-0 से जबकि सिमरनजीत ने स्पेन की यूगेनिया अल्बोंस को 5-0 से मात दी.

हालांकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया. वहीं, एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई.

इससे पहले, मैरीकॉम ने अपने वर्ग के मुकाबले में इटली की गिओरडाना सोरेंटिनो को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैरीकॉम इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

कैस्टेलन (स्पेन): हरियाणा की उभरती हुई महिला मुक्केबाज जैस्मिन ने अपनी पहली सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए स्पेन के कैस्टेलन में चल रहे बॉक्सम एलीट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 57 किग्रा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जैस्मिन ने इसके साथ ही अपने और देश के लिए पदक पक्का कर दिए है. टूर्नामेंट के तीसरे दिन आठ भारतीय अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे.

टूर्नामेंट के दूसरे दिन महिला मुक्केबाज जैस्मिन ने 57 किग्रा वर्ग में अमेरिका की एंद्रिया मेदिना को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही पदक पक्के किए.

Boxing : पूजा रानी सेमीफाइनल में, लवलीना बोरगोहेन हारी

  • Introducing Jasmine!

    The young boxing talent made a dazzling start to her senior international career with a win (5-0) over star 🇺🇸boxer #AndreaMedina in the 57kg and secure a semi-final position and a medal. Way to go girl!💪 #boxing pic.twitter.com/y1romwWAia

    — Boxing Federation (@BFI_official) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जैस्मिन के अलावा छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंच गई और अपने लिए पदक पक्के कर लिए. रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को 5-0 से जबकि सिमरनजीत ने स्पेन की यूगेनिया अल्बोंस को 5-0 से मात दी.

हालांकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया. वहीं, एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई.

इससे पहले, मैरीकॉम ने अपने वर्ग के मुकाबले में इटली की गिओरडाना सोरेंटिनो को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैरीकॉम इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.