ETV Bharat / sports

बास्केटबॉल: चीन को हरा जापान ने जीता एफआईबीए महिला एशिया कप

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:54 PM IST

एफआईबीए महिला एशिया कप के फाइनल मैच में चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे जापान ने लगातार चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया. महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की ये चीन के ऊपर दूसरी जीत है.

basketball

बेंगलुरू: जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास किया लेकिन वे रिम से टकरा कर वापस आ गई और जापान को जीत मिली.

FIBA Women's Asia Cup
फाइनल में चीन और जापान

ये जापान का लगातार चौथा और कुल पांचवां खिताब है. महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की ये चीन के ऊपर दूसरी जीत है. इससे पहले उसने 2015 में चीन को मात दी थी.

चीन ने पहले हॉफ में अच्छी खासी 10 अंकों की बढ़त ली थी, लेकिन वे तीसरे क्वार्टर की शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई. चीन की धीमी शुरुआत ने जापान को मौका दिया. माकी टकाडा ने तीन अंक ले जापान को 44-42 से आगे कर दिया. जापान ने किसी तरह अपनी बढ़त को कायम रख खिताब अपने नाम किया.

FIBA Women's Asia Cup
चैंपियन जापान

नाको मोटोहाशी ने इस मैच में 24 अंक लिए साथ ही आठ एसिस्ट भी किए. चीन के लिए शाओ टिंग 18 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं. फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कोरिया को 98-62 अंकों से मात दे तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम सबसे निचले आठवें स्थान पर रही.

बेंगलुरू: जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास किया लेकिन वे रिम से टकरा कर वापस आ गई और जापान को जीत मिली.

FIBA Women's Asia Cup
फाइनल में चीन और जापान

ये जापान का लगातार चौथा और कुल पांचवां खिताब है. महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की ये चीन के ऊपर दूसरी जीत है. इससे पहले उसने 2015 में चीन को मात दी थी.

चीन ने पहले हॉफ में अच्छी खासी 10 अंकों की बढ़त ली थी, लेकिन वे तीसरे क्वार्टर की शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई. चीन की धीमी शुरुआत ने जापान को मौका दिया. माकी टकाडा ने तीन अंक ले जापान को 44-42 से आगे कर दिया. जापान ने किसी तरह अपनी बढ़त को कायम रख खिताब अपने नाम किया.

FIBA Women's Asia Cup
चैंपियन जापान

नाको मोटोहाशी ने इस मैच में 24 अंक लिए साथ ही आठ एसिस्ट भी किए. चीन के लिए शाओ टिंग 18 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं. फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कोरिया को 98-62 अंकों से मात दे तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम सबसे निचले आठवें स्थान पर रही.

Intro:Body:



बेंगलुरू: जापान ने श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए चीन को कड़े मुकाबले में 71-68 से मात दे एफआईबीए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एफआईबीए) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन की शाओ टिंग ने अंतिम सेकेंड में गेंद को बास्केट में डालने का प्रयास किया लेकिन वे रिम से टकरा कर वापस आ गई और जापान को जीत मिली.



ये जापान का लगातार चौथा और कुल पांचवां खिताब है. महिला एशिया कप के फाइनल में जापान की ये चीन के ऊपर दूसरी जीत है. इससे पहले उसने 2015 में चीन को मात दी थी.



चीन ने पहले हॉफ में अच्छी खासी 10 अंकों की बढ़त ली थी, लेकिन वे तीसरे क्वार्टर की शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई. चीन की धीमी शुरुआत ने जापान को मौका दिया.  माकी टकाडा ने तीन अंक ले जापान को 44-42 से आगे कर दिया. जापान ने किसी तरह अपनी बढ़त को कायम रख खिताब अपने नाम किया.



नाको मोटोहाशी ने इस मैच में 24 अंक लिए साथ ही आठ एसिस्ट भी किए. चीन के लिए शाओ टिंग 18 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं. फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने कोरिया को 98-62 अंकों से मात दे तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम सबसे निचले आठवें स्थान पर रही.  




Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.