ETV Bharat / sports

Fraud with Usain Bolt: एक झटके में 'कंगाल' हुए उसैन बोल्ट, चोर ने उड़ाए खाते से ₹98 करोड़

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:03 PM IST

जमैका के धावक उसैन बोल्ट से 12.7 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी (Fraud with Usain Bolt) हुई है. बोल्ट के साथ धोखाधड़ी कंपनी के जरिए हुआ है. इस पर कंपनी की ओर से बयान भी जारी हुआ है. इस धोखाधड़ी में उसैन बोल्ट के अलावा अन्य लोगों के रुपए भी गायब हुए हैं.

Fraud with Usain Bolt
उसैन बोल्ट के साथ धोखाधड़ी.

दिल्लीः दुनिया के सबसे तेज धावक और 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन उसैन बोल्ट के खाते से करोड़ों रुपए रातों रात गायब हो गए. उनका रुपया जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़ा था. बोल्ट के वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट के साथ 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपए) का फ्रॉड हुआ है. यह उनकी अब तक की कमाई थी. इसमें उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन का रुपया था. वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट को 11 जनवरी को फ्रॉड का पता चला है.

वहीं, कंपनी की ओर से भी बयान आया है. कंपनी ने 12 जनवरी को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उनके पूर्व कर्मचारी ने कंपनी में फ्रॉड किया है. रिकवरी के लिए कंपनी कानून की मदद ले रही है. कंपनी रिकवरी के लिए कड़े कदम उठा रही है. इस फ्रॉड में उसैन बोल्ट के अलावा भी अन्य लोगों के अकाउंट भी शामिल हैं. उधर उसैन बोल्ट अब इस मामले को अदालत में ले जाने की कानूनी जानकारी ले रहे हैं. फ्रॉड के बाद बोल्ट के खाते में सिर्फ 12 हजार डॉलर (करीब 10 लाख) रह गया है.

गौरतलब है कि बोल्ट ने 3 ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. 2008 बीजिंग ओलंपिक में दो, 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में 3-3 गोल्ड जीते हैं. बोल्ट ने साल 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद स्प्रिंटिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसैन बोल्ट 2018 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एथलीट लिस्ट में 45वें नंबर पर थे. उनकी सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपए थी. वहीं विज्ञापनों से उनकी कमाई 240 करोड़ रुपए रही है. बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की है. यह अभी तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः BIG B Greets Ronaldo-Messi : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की हुई रोनाल्डो, मेसी से मुलाकात

दिल्लीः दुनिया के सबसे तेज धावक और 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन उसैन बोल्ट के खाते से करोड़ों रुपए रातों रात गायब हो गए. उनका रुपया जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़ा था. बोल्ट के वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट के साथ 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपए) का फ्रॉड हुआ है. यह उनकी अब तक की कमाई थी. इसमें उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन का रुपया था. वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट को 11 जनवरी को फ्रॉड का पता चला है.

वहीं, कंपनी की ओर से भी बयान आया है. कंपनी ने 12 जनवरी को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उनके पूर्व कर्मचारी ने कंपनी में फ्रॉड किया है. रिकवरी के लिए कंपनी कानून की मदद ले रही है. कंपनी रिकवरी के लिए कड़े कदम उठा रही है. इस फ्रॉड में उसैन बोल्ट के अलावा भी अन्य लोगों के अकाउंट भी शामिल हैं. उधर उसैन बोल्ट अब इस मामले को अदालत में ले जाने की कानूनी जानकारी ले रहे हैं. फ्रॉड के बाद बोल्ट के खाते में सिर्फ 12 हजार डॉलर (करीब 10 लाख) रह गया है.

गौरतलब है कि बोल्ट ने 3 ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. 2008 बीजिंग ओलंपिक में दो, 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में 3-3 गोल्ड जीते हैं. बोल्ट ने साल 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद स्प्रिंटिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसैन बोल्ट 2018 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एथलीट लिस्ट में 45वें नंबर पर थे. उनकी सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपए थी. वहीं विज्ञापनों से उनकी कमाई 240 करोड़ रुपए रही है. बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की है. यह अभी तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः BIG B Greets Ronaldo-Messi : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की हुई रोनाल्डो, मेसी से मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.