नई दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 2018 में हुए एशियाई खेलों में भारत की मिश्रित रिले टीम द्वारा जीता गया रजत पदक स्वर्ण में बदल गया है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
चार गुणा 400 मिश्रित रिले में मोहम्मद अनस, एम.आर पूवाम्मा, हिमा दास, आरोकिया राजीव की भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी.
-
The Indian 4x400 mixed relay quartet of
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mohammed Anas, MR Poovamma, Hima Das, Arokia Rajiv at the 2018 Asian Games, Jakarta has been upgraded to gold medal position. And Anu Raghavan is upgraded to bronze medal position in the women’s 400m hurdles. Congratulations to Champions! pic.twitter.com/uh8JWZRRWA
">The Indian 4x400 mixed relay quartet of
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 23, 2020
Mohammed Anas, MR Poovamma, Hima Das, Arokia Rajiv at the 2018 Asian Games, Jakarta has been upgraded to gold medal position. And Anu Raghavan is upgraded to bronze medal position in the women’s 400m hurdles. Congratulations to Champions! pic.twitter.com/uh8JWZRRWAThe Indian 4x400 mixed relay quartet of
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 23, 2020
Mohammed Anas, MR Poovamma, Hima Das, Arokia Rajiv at the 2018 Asian Games, Jakarta has been upgraded to gold medal position. And Anu Raghavan is upgraded to bronze medal position in the women’s 400m hurdles. Congratulations to Champions! pic.twitter.com/uh8JWZRRWA
पहला स्थान बहरीन के नाम रहा था लेकिन उस टीम के सदस्य केमी आडेकोया पर एथलेटिक्स इंटीग्रीटि यूनिट ने डोप टेस्ट में फेल हो जाने पर चार साल का निलंबन सौंपा है जिसके कारण उनसे ये स्वर्ण पदक छिन गया और भारत का रजत स्वर्ण में तब्दील हो गया.
वहीं अनु राघवन को महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य मिला है. वो चौथे स्थान पर रही थीं.
भारतीय टीम ने रिले में तीन मिनट 15.71 सेंकंड का समय निकाला था. वहीं अनु ने 56.77 सेकेंड का समय निकाला था.
एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने एक बयान में कहा, "इस अतिरिक्त पदक से हमारे पदकों की संख्या 20 हो गई है जिसमें आठ स्वर्ण और नौ रजत पदक शामिल हैं. ये खबर हमारे लिए एक बोनस की तरह आई है क्योंकि हम एशियाई खेलों के प्रदर्शन के बूते ओलम्पिक खेलों में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. चार गुणा 400 रिले टीम इससे काफी खुश होगी क्योंकि अब उसके दो स्वर्ण और एक रजत पदक हो गए हैं. हमें उम्मीद है कि कोच गालिना बुखारिना के मार्गदर्शन में रिले टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी."