नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान अगले साल चार फरवरी से बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
आरिफ ने हाल में जाइंट स्लालोम स्पर्धा के लिए क्वॉलीफाई करके यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है. इससे एक महीने पहले उन्होंने दुबई में ओलंपिक क्वॉलीफायर में अल्पाइन स्कीइंग के स्लालोम वर्ग में शीतकालीन ओलंपिक में जगह बनाई थी. उनके प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ICC महिला T20I प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित हुईं
जेसएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, इससे पहले स्लालोम में शीतकालीन ओलंपिक 2022 में जगह बनाने वाले आरिफ खान ने अब जाइंट स्लालोम के लिए भी क्वॉलीफाई किया है.
बता दें, इतिहास में पहली बार, कोई भारतीय शीतकालीन ओलंपिक में दो अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लेगा. साल 2018 शीतकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व दो एथलीटों जगदीश सिंह (क्रॉस कंट्री स्कीइंग) और शिव केशवन (लुग) द्वारा किया गया था. खान अब तक 2022 शीतकालीन खेलों के लिए क्वॉलीफाई करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें: Year Ender: नीरज के ओलंपिक इतिहास से लेकर सुशील की जेल यात्रा तक की दास्तान
खान उत्तरी कश्मीर के तंगमार्ग से एक पेशेवर अल्पाइन स्कीयर हैं और हाल ही में कोलासिन, मोंटेनेग्रो में विशाल स्लैलम इवेंट के लिए क्वॉलीफाई किया है. उन्होंने दुनिया भर में आयोजित 100 से अधिक स्की कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस साल के अधिकांश भाग के लिए यूरोप में प्रशिक्षण ले रहे हैं.