ETV Bharat / sports

इटालियन जीपी: जानिए ये रेस थी किन मामलों में अनोखी

इस साल की इटालियन जीपी कई मामलों में अनोकी थी जिसमें पहली बार मर्सिडीज,फरारी, रेड बुल के ड्राइवर्स पोडियम का हिस्सा न बन सके.

italian GP
italian GP
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 10:39 PM IST

मोन्जा: फ्रांस की पियरे गैसली ने इटली की अल्फाटौरी के लिए एक आश्चर्यजनक तरीके से इटालियन ग्रां प्री को अपने नाम किया. हालांकि ये रेस सिर्प एक रेस साबित नहीं हुई. ये एफ1 की दुनियां का बड़ सस्पेंस बनकर सामने आई है. ये रेस कितनी अनोखी थी इस बात का अंदाजा इसके पोडियम से ही लगाया जा सकता है.

देखिए वीडियो

पियर्स गैसली के अलावा मैकलेरन के स्पैनियार्ड कार्लोस सैन्ज ने पहली बार मोन्जा में दूसरा स्थान हासिल किया है इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे रेसिंग पॉविंट के लांस स्ट्रोल.

Italian GP
इटालियन जीपी के पिछले 10 साल के विजयता

वहीं, मर्सिडीज के ड्राइवर लूइस हैमिल्टन ने पोल पोजिशन हासिल करने के बावजूद सातवीं पोजिशन हासिल की. बता दें कि हैनिल्टन को 10 सेकैंड की पैनल्टी का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने रेड लाइट के बावजूद पिट में एंट्री की.

pierre gasly
पियरे गैसली

2013 के बाद से ये पहली बार है जब किमी राइकोनेन ने ऑस्ट्रेलिया में लोटस के लिए जीत हासिल की थी वहीं उस रेस में भी मर्सिडीज, फरारी और रेड बुल के अलावा किसी और टीम के ड्राइवर ने रेस कोई एफ 1 रेस जीती थी.

pierre gasly
इटालियन जीपी का पोडियम

गैसली ने रेस के बाद कहा, "ये आश्चर्यजनक है. ये पागलपन है"

बता दें कि पिछले साल हीव पियर्स को रेड बूल ने अपनी टीम से निकाला था जिसके बाद उन्होंने अल्फाटोरी ज्वाइंन किया था.

मोन्जा: फ्रांस की पियरे गैसली ने इटली की अल्फाटौरी के लिए एक आश्चर्यजनक तरीके से इटालियन ग्रां प्री को अपने नाम किया. हालांकि ये रेस सिर्प एक रेस साबित नहीं हुई. ये एफ1 की दुनियां का बड़ सस्पेंस बनकर सामने आई है. ये रेस कितनी अनोखी थी इस बात का अंदाजा इसके पोडियम से ही लगाया जा सकता है.

देखिए वीडियो

पियर्स गैसली के अलावा मैकलेरन के स्पैनियार्ड कार्लोस सैन्ज ने पहली बार मोन्जा में दूसरा स्थान हासिल किया है इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे रेसिंग पॉविंट के लांस स्ट्रोल.

Italian GP
इटालियन जीपी के पिछले 10 साल के विजयता

वहीं, मर्सिडीज के ड्राइवर लूइस हैमिल्टन ने पोल पोजिशन हासिल करने के बावजूद सातवीं पोजिशन हासिल की. बता दें कि हैनिल्टन को 10 सेकैंड की पैनल्टी का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने रेड लाइट के बावजूद पिट में एंट्री की.

pierre gasly
पियरे गैसली

2013 के बाद से ये पहली बार है जब किमी राइकोनेन ने ऑस्ट्रेलिया में लोटस के लिए जीत हासिल की थी वहीं उस रेस में भी मर्सिडीज, फरारी और रेड बुल के अलावा किसी और टीम के ड्राइवर ने रेस कोई एफ 1 रेस जीती थी.

pierre gasly
इटालियन जीपी का पोडियम

गैसली ने रेस के बाद कहा, "ये आश्चर्यजनक है. ये पागलपन है"

बता दें कि पिछले साल हीव पियर्स को रेड बूल ने अपनी टीम से निकाला था जिसके बाद उन्होंने अल्फाटोरी ज्वाइंन किया था.

Last Updated : Sep 7, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.