नई दिल्ली: फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि भारत में ओलंपिक गेम लाना उनका सपना है. नीता अंबानी ने ये बात एक वर्चुअल आमसभा की बैठक में कही. उन्होंने कहा, "भारत में ओलंपिक खेलों को लेकर आना मेरा सपना है. मैं भारत के एथलीट को विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहती हूं."
नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य हैं. जमीनी स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने के लिए नीता अंबानी के नेतृत्व वाली फाउंडेशन कई शैक्षिक और खेल प्रोजेक्ट चलाता है, जिससे लाखों बच्चे जुड़े हुए हैं.
इससे पहले भी नीता अंबानी ने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई ऐसे कदम उठाए हैं जो सराहनीय हैं. उन्होंने महिला फुटबॉलरों की काफी मदद की है. इसके अलावा क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक उन्होंने इंवेस्ट किया है.
एक तरफ वो क्रिकेट में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस की मालकिन हैं तो दूसरी तरफ फुटबॉल में भारत की पहली फ्रेंचाइजी लीग आईएसएल भी उन्हीं की देन है.
नीता को फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड का चेयरपर्सन उनके खेलों में इतनी रूची और कार्य को देखते हुए दिया गया था.