लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कहा कि 2020 टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने पर अंतिम फैसला चार सप्ताह में लिया जाएगा.
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के वजह से हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में अब तक कोरोना वायरस ने 14,500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. ऐसे हालात में ओलंपिक का आयोजन करना बहुत मुश्किल है.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने वर्ल्ड एथलीट समुदाय को लिखे एक पत्र में कहा, "दुनिया भर में तत्काल स्वास्थ्य की स्थिति और इसका ओंलपिक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर हमने स्टेकहोल्डर्स से विस्तार में चर्चा शुरु की. हमने ओलंपिक को स्थगित करने को लेकर भी चर्चा की. हमें विश्वास है कि अगले चार हफ्तों के भीतर इन चर्चाओं को हम अंतिम रूप दे देंगे."
आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि, 'जापान में कोविड-19 के हालातों में सुधार हमें विश्वास दिलाता है कि टोक्यो ओलंपिक का हम सही समय पर आयोजन कर सकते है.
थॉमस बाक ने ये भी कहा कि, 'एक तरफ जापान के हालातों मे सुधार है जहां लोगों ने गर्मजोशी से ओलंपिक की मशाल का स्वागत किया. इससे जापान में ओलंपिक के आयोजकों पर हमारा विश्वास और मजबूत होता है कि हम कुछ सुरक्षा एहतायत, अपने सिद्धांतों का सम्मान और सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कर सकते है.'
बाक ने कहा कि, 'ओलंपिक रद करना समिति के एजेंडे में नहीं है, लेकिन कोविड-19 से संबंधित परिस्थितियों को देखते हुए, प्रतियोगिताओं की एक नई तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की जा सकी है.
दुनिया में खतरनाक कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए. कई खिलाड़ियों ने टोक्यो ओंलपिक के आयोजन पर चिंता जताई है. बता दे ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक जापान के टोक्यो शहर में होना है.