लुसाने (स्विट्जरलैंड): अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी टूर्नामेंटों की जानकारी दी. फरवरी से अप्रैल तक दो महीने में चीन, सेनेगल, अर्जेंटीना और ब्रिटेन में चार महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट की पुष्टि की गई है.
अंतिम वैश्विक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अब टोक्यो के बजाय 13 से 24 मई तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जून में संचालन संस्था एआईबीए से अधिकार छीनकर 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली थी.
आईओसी के एक पैनल ने एआईबीए की अध्यक्षता, संचालन, वित्तीय मामलों और ओलंपिक मुकाबलों में हेराफेरी के संदेह की जांच की. आईओसी का कहना है कि वे रैफरी और जजों के चयन और उनके फैसलों के आकलन की एक स्वतंत्र समीक्षा कराने को अंतिम रूप दे रहा है.
टोक्यो में मुक्केबाजी स्पर्धा आठ पुरूष वजन वर्ग और पांच महिला वजन वर्ग में आयोजित की जाएगी.