ETV Bharat / sports

ओलंपिक गांव के भीतर कोविड- 19 संक्रमण दर कम: IOC चीफ

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 7:08 PM IST

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड- 19 से संक्रमित पाए गए हैं. विलेज से एक सकारात्मक मामला सामने आने के बावजूद आगामी ओलंपिक जापान के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

Covid-19 infection  Olympic Village  Tokyo Olympic  Sports News in Hindi  खेल समाचार   अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति  आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख  टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो में कोरोना  कोरोना केस
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड- 19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दोहराया, एथलीट विलेज से एक सकारात्मक मामला सामने आने के बावजूद आगामी ओलंपिक जापान के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

बाख ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 1 जुलाई से 16 जुलाई तक, लगभग 15,000 एथलीट, अधिकारी, सहायक कर्मचारी और मान्यता प्राप्त मीडिया के लोग टोक्यो पहुंचे हैं. सभी का आगमन पर टेस्ट किया गया था.

15,000 में से केवल 15 पॉजिटिव पाए गए. यह बहुत कम दर है, पॉजिटिव आने सभी लोग आइसोलेशन में हैं. वे ओलंपिक प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए खतरा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SL: धवन की अगुवाई में रविवार को श्रीलंका से भिड़ेगी इंडिया, ये होगी टीम इंडिया की Playing XI

इस तरह के अशांत समय में खेलों के आयोजन के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर बाख आशावादी थे. बाख ने कहा, ओलंपिक हमेशा एक शांतिपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए मशहूर रहा है.

205 देशों के एथलीट और एक शहर, देश और गांव में आईओसी शरणार्थी टीम, शांति से एक साथ रह रहे हैं. लेकिन एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और समान नियमों का पालन कर रहे हैं.

हमें बस यह तय करना है कि हर कोई कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखते हुए खेलों को सुरक्षित रखे.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

बाख से संक्रमण कम होने पर स्टेडियम में दर्शकों के आने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हम विकास की निगरानी करते रहेंगे. अगर परिस्थितियां बदलनी चाहिए, तो हम प्रासंगिक कोविड- 19 उपायों के साथ इसे लेकर कुछ तय करने के लिए पांच पक्षों की तत्काल बैठक करेंगे.

बता दें, टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को खत्म होगा.

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सिर्फ 15 लोग ही कोविड- 19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दोहराया, एथलीट विलेज से एक सकारात्मक मामला सामने आने के बावजूद आगामी ओलंपिक जापान के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

बाख ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 1 जुलाई से 16 जुलाई तक, लगभग 15,000 एथलीट, अधिकारी, सहायक कर्मचारी और मान्यता प्राप्त मीडिया के लोग टोक्यो पहुंचे हैं. सभी का आगमन पर टेस्ट किया गया था.

15,000 में से केवल 15 पॉजिटिव पाए गए. यह बहुत कम दर है, पॉजिटिव आने सभी लोग आइसोलेशन में हैं. वे ओलंपिक प्रतिभागियों और जापान के लोगों के लिए खतरा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SL: धवन की अगुवाई में रविवार को श्रीलंका से भिड़ेगी इंडिया, ये होगी टीम इंडिया की Playing XI

इस तरह के अशांत समय में खेलों के आयोजन के अर्थ के बारे में पूछे जाने पर बाख आशावादी थे. बाख ने कहा, ओलंपिक हमेशा एक शांतिपूर्ण प्रतियोगिता के रूप में में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए मशहूर रहा है.

205 देशों के एथलीट और एक शहर, देश और गांव में आईओसी शरणार्थी टीम, शांति से एक साथ रह रहे हैं. लेकिन एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और समान नियमों का पालन कर रहे हैं.

हमें बस यह तय करना है कि हर कोई कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखते हुए खेलों को सुरक्षित रखे.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

बाख से संक्रमण कम होने पर स्टेडियम में दर्शकों के आने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हम विकास की निगरानी करते रहेंगे. अगर परिस्थितियां बदलनी चाहिए, तो हम प्रासंगिक कोविड- 19 उपायों के साथ इसे लेकर कुछ तय करने के लिए पांच पक्षों की तत्काल बैठक करेंगे.

बता दें, टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त को खत्म होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.