ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक: IOC के साथ मिलकर काम कर रही है आयोजन समिति -  टोक्यो ओलंपिक

समाचार एजेंसी ने टोक्यो 2020 खेलों के प्रवक्ता मासा टकाया के हवाले से लिखा, "खेलों की नई तारीखें तय हो चुकी हैं और हमारा मकसद अगले साल होने वाले खेलों के लिए अच्छे से तैयारी करना है."

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:05 PM IST

टोक्यो: टोक्यो 2020 खेलों के प्रवक्ता मासा टकाया ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक खेलों के आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) खेलों की मेजबानी के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

यह बयान आईओसी के अध्यक्ष थॉमक बाक के मीडिया को दे गए उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ओलंपिक खेल 2021 में भी नहीं हो पाते हैं तो फिर उन्हें रद किया जा सकता है.

ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन खेलों को 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 में कराने का फैसला किया है.

Tokyo Olympics, IOC
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति

समाचार एजेंसी ने तकाया के हवाले से लिखा, "खेलों की नई तारीखें तय हो चुकी हैं और हमारा मकसद अगले साल होने वाले खेलों के लिए अच्छे से तैयारी करना है."

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुटो ने गुरुवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा था कि उन्होंने बाक के बयान को मीडिया रिपोटर्स में पढ़ा है. उन्होंने कहा, "हम बाक के बयान से वाकिफ हैं चूंकि हमने उनसे सीधे तौर पर बात नहीं की है इसलिए हम उनके इस बयान पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं."

Tokyo Olympics, IOC
टोक्यो ओलंपिक

मुटो ने बाक के खेलों के रद करने की बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि आईओसी तथा टोक्यो 2020 के बीच आपसी समझ है. हालांकि टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने भी अप्रैल में बात करते हुए यही बात कही थी.

मुटो ने कहा, "मोरी यह कहना चाह रहे थे कि हमें मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए ताकि हम अगले साल खेलों की मेजबानी कर सकें. मुझे नहीं लगता कि उनकी खेलों को रद करने को लेकर सहमत है."

टोक्यो: टोक्यो 2020 खेलों के प्रवक्ता मासा टकाया ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक खेलों के आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) खेलों की मेजबानी के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

यह बयान आईओसी के अध्यक्ष थॉमक बाक के मीडिया को दे गए उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ओलंपिक खेल 2021 में भी नहीं हो पाते हैं तो फिर उन्हें रद किया जा सकता है.

ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन खेलों को 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 में कराने का फैसला किया है.

Tokyo Olympics, IOC
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति

समाचार एजेंसी ने तकाया के हवाले से लिखा, "खेलों की नई तारीखें तय हो चुकी हैं और हमारा मकसद अगले साल होने वाले खेलों के लिए अच्छे से तैयारी करना है."

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुटो ने गुरुवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा था कि उन्होंने बाक के बयान को मीडिया रिपोटर्स में पढ़ा है. उन्होंने कहा, "हम बाक के बयान से वाकिफ हैं चूंकि हमने उनसे सीधे तौर पर बात नहीं की है इसलिए हम उनके इस बयान पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं."

Tokyo Olympics, IOC
टोक्यो ओलंपिक

मुटो ने बाक के खेलों के रद करने की बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि आईओसी तथा टोक्यो 2020 के बीच आपसी समझ है. हालांकि टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने भी अप्रैल में बात करते हुए यही बात कही थी.

मुटो ने कहा, "मोरी यह कहना चाह रहे थे कि हमें मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए ताकि हम अगले साल खेलों की मेजबानी कर सकें. मुझे नहीं लगता कि उनकी खेलों को रद करने को लेकर सहमत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.