ETV Bharat / sports

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आईओए कोषाध्यक्ष पर बदसलूकी के आरोप - भारतीय ओलंपिक संघ

पांडे ने 2013 से 2020 तक भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के महासचिव के रूप में कार्य किया है. उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव पांडे पर हाल में बलात्कार का आरोप गया था और इस संबंध में राजस्थान के भिवाड़ी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

IOA treasurer Pandey accused of misbehaving with woman  Birmingham 2022 Commonwealth Games  IOA  आईओए कोषाध्यक्ष पांडे पर महिला से बदसलूकी का आरोप  भारतीय ओलंपिक संघ  बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों
Anandeshwar Pandey
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे (Anandeshwar Pandey) पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के दौरान एक महिला चालक के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है. जिस वजह से इन खेलों के दौरान पांडे के परिवहन विशेषाधिकार (टी2) को रद्द कर दिया गया था. पहले से ही बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे पांडे ने हालांकि दावा किया कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, अगर मैंने कुछ संगीन किया होता, तो इन खेलों के लिए जारी मेरी मान्यता (एक्रीडिटेशन) रद्द कर दी जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. केवल मेरे परिवहन विशेषाधिकार को वापस लिए गये थे.

बर्मिंघम खेलों फैमिली सर्विसेज के प्रमुख अश्विन लोखरे ने पांच अगस्त को आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पत्र में कहा, आनंदेश्वर पांडे के अनुचित व्यवहार के कारण इन खेलों से जुड़ी वॉलंटियर चालक ने असहज महसूस किया. बर्मिंघम 2022 ने शेष खेलों के लिए उनके परिवहन विशेषाधिकार को रद्द करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव पांडे पर हाल में बलात्कार का आरोप गया था और इस संबंध में राजस्थान के भिवाड़ी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पांडे के खिलाफ यह आरोप सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पूर्व राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल खिलाड़ी सीमा शर्मा ने लगाया है. पांडे ने 2013 से 2020 तक भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के महासचिव के रूप में कार्य किया है.

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे (Anandeshwar Pandey) पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के दौरान एक महिला चालक के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है. जिस वजह से इन खेलों के दौरान पांडे के परिवहन विशेषाधिकार (टी2) को रद्द कर दिया गया था. पहले से ही बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे पांडे ने हालांकि दावा किया कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, अगर मैंने कुछ संगीन किया होता, तो इन खेलों के लिए जारी मेरी मान्यता (एक्रीडिटेशन) रद्द कर दी जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. केवल मेरे परिवहन विशेषाधिकार को वापस लिए गये थे.

बर्मिंघम खेलों फैमिली सर्विसेज के प्रमुख अश्विन लोखरे ने पांच अगस्त को आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पत्र में कहा, आनंदेश्वर पांडे के अनुचित व्यवहार के कारण इन खेलों से जुड़ी वॉलंटियर चालक ने असहज महसूस किया. बर्मिंघम 2022 ने शेष खेलों के लिए उनके परिवहन विशेषाधिकार को रद्द करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव पांडे पर हाल में बलात्कार का आरोप गया था और इस संबंध में राजस्थान के भिवाड़ी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पांडे के खिलाफ यह आरोप सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पूर्व राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल खिलाड़ी सीमा शर्मा ने लगाया है. पांडे ने 2013 से 2020 तक भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के महासचिव के रूप में कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.