नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना वित्तीय योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलंपिक संघों (एसओए) को रविवार को धन्यवाद दिया.
आईओए ने कहा कि एनएसएफ से उसे कुल एक करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. वहीं, भारतीय खो खो महासंघ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ से उसे 11 लाख रुपये हासिल हुआ हैं.
आईओए ने कहा, "हमारे एनएसएफ और एसओए तथा अन्य संघ व इकाई लगातार अपना समर्थन कर रहे हैं और वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं."
एसओए के अलावा उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने भी पांच लाख रुपये का योगदान दिया है. वहीं, हॉकी इंडिया एक करोड़ रुपये जबकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 25 लाख रुपए की राशि दान कर चुका है.