नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से शनिवार को मुलाकात की और मौजूदा समय में खेल के विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की.
बत्रा और रिजिजू के बीच खेल के जिन मुद्यों पर बातचीत हुई, उनमें जिम्नास्टिक, आईओए के साथ स्पोर्ट्स कोड, भारत में 2023 में होने वाले आईओसी कांग्रेस के लिए आईओसी मूल्यांकन प्रतिनिधिमंडल का दौरा और टोक्यो ओलंपिक-2020 के दौरान टोक्यो में इंडिया हाउस के संदर्भ में बैठक जैसे मुद्दे शामिल थे.
बत्रा ने खेल मंत्री के साथ मुलाकात के बाद कहा कि ये काफी लाभदायक और सकारात्मक बैठक रही. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री के साथ बातचीत करना हमेशा सकारात्मक रहता है.
आईओए के अध्यक्ष बत्रा ने इससे पहले 2022 में बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को हटाने को लेकर भी खेल मंत्री रिजिजू से मुलाकात की थी. उन्होंने ये मुलाकात पिछले महीने ही की थी.