ETV Bharat / sports

बुल्गारिया में अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने जीता रजत पदक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गांव सोरम निवासी होनहार अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है. पहलवान की इस उपलब्धि से गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है.

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 1:31 PM IST

International wrestler Gaurav Baliyan  wrestler Gaurav Baliyan  Gaurav Baliyan won silver medal  Bulgaria  बुल्गारिया  अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान  गौरव बालियान ने जीता रजत पदक
Baliyan won silver medal

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव सोरम निवासी प्रतिभाशील अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है.

गांव सोरम में स्थित टारगेट ओलंपिक एकेडमी के कोच निर्दोष बालियान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी का प्रतिभाशील पहलवान गौरव बालियान यूरोप के देश बुल्गारिया में इसी वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाड खेलो में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. पहलवान ने बुल्गारिया में आयोजित तीन दिवसीय रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हरा कर रजत पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: शाबाश प्रागननंदा...शतरंज में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन को धूल चटा दी

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता में भारत के ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविंद्र दहिया ने भी रजत और दीपक पूनिया ने कांस्य पदक हासिल किया है. प्रतियोगिता में भारत, यूएसए, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, तुर्किस्तान आदि देशों के पहलवानों ने भाग लिया.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव सोरम निवासी प्रतिभाशील अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है.

गांव सोरम में स्थित टारगेट ओलंपिक एकेडमी के कोच निर्दोष बालियान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी का प्रतिभाशील पहलवान गौरव बालियान यूरोप के देश बुल्गारिया में इसी वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाड खेलो में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. पहलवान ने बुल्गारिया में आयोजित तीन दिवसीय रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हरा कर रजत पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: शाबाश प्रागननंदा...शतरंज में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन को धूल चटा दी

उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता में भारत के ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविंद्र दहिया ने भी रजत और दीपक पूनिया ने कांस्य पदक हासिल किया है. प्रतियोगिता में भारत, यूएसए, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, तुर्किस्तान आदि देशों के पहलवानों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.