ETV Bharat / sports

Shooting : जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप में अभिनव और गौतमी ने जीता गोल्‍ड

ISSF World Championship Juniors : आईएसएसएफ के वर्ल्ड चैपियनशिप जूनियर्स में भारतीय शूटर अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों शूटर्स ने दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इंवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

Abhinav Shaw or Gautami Bhanot
भारतीय शूटर अभिनव शॉ और गौतमी भनोट
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 1:21 PM IST

नई दिल्ली : भारत के अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व चैम्पियनशिप जूनियर्स के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इंवेंट में स्‍वर्ण पदक जीता है. उन्‍होंने फ्रांस की ओशन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-13 हराया. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया है कि यह प्रतियोगिता में भारत का तीसरा स्वर्ण था. उसकी झोली में अब तक एक रजत और दो कांस्‍य पदक भी आए हैं और पदक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है.

इस टूर्नामेंट में चीन पहले स्‍थान पर है. चीन ने भी तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. लेकिन उसने भारत से ज्‍यादा रजत पदक जीते हैं. भारत ने दिन की दूसरी पदक स्पर्धा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था. अभिनव चौधरी और रविवार को एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत में स्वर्ण पदक जीतने वाली सान्याम ने मेजबान टीम की किम जूरी और कांस्य पदक मैच में किम कांगह्युन को 17-11 से हराया.

अभिनव और गौतमी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स के क्वालीफिकेशन में 627.4 अंक हासिल कर 35 टीमों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया था. जबकि ओसिएने और रोमेन 632.4 के साथ शीर्ष पर थे. लेकिन भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कुछ कठिन शूटिंग के साथ क्रम उलट दिया. शुरुआत में वे 0-4 से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल करने का जबरदस्त संकल्प दिखाया. तीसरे दिन मंगलवार को चार रोमांचक फाइनल हैं. पुरुष और महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल होगा. इसके अलावा मेन्स और विमेन्स स्कीट फ़ाइनल होना है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारत के अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व चैम्पियनशिप जूनियर्स के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इंवेंट में स्‍वर्ण पदक जीता है. उन्‍होंने फ्रांस की ओशन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-13 हराया. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया है कि यह प्रतियोगिता में भारत का तीसरा स्वर्ण था. उसकी झोली में अब तक एक रजत और दो कांस्‍य पदक भी आए हैं और पदक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है.

इस टूर्नामेंट में चीन पहले स्‍थान पर है. चीन ने भी तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. लेकिन उसने भारत से ज्‍यादा रजत पदक जीते हैं. भारत ने दिन की दूसरी पदक स्पर्धा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था. अभिनव चौधरी और रविवार को एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत में स्वर्ण पदक जीतने वाली सान्याम ने मेजबान टीम की किम जूरी और कांस्य पदक मैच में किम कांगह्युन को 17-11 से हराया.

अभिनव और गौतमी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स के क्वालीफिकेशन में 627.4 अंक हासिल कर 35 टीमों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया था. जबकि ओसिएने और रोमेन 632.4 के साथ शीर्ष पर थे. लेकिन भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कुछ कठिन शूटिंग के साथ क्रम उलट दिया. शुरुआत में वे 0-4 से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल करने का जबरदस्त संकल्प दिखाया. तीसरे दिन मंगलवार को चार रोमांचक फाइनल हैं. पुरुष और महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल होगा. इसके अलावा मेन्स और विमेन्स स्कीट फ़ाइनल होना है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.