ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान पर लगाया प्रतिबंध

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईरान के खिलाड़ियों की किसी भी स्तर पर इजरायल के खिलाड़ियों का सामना करने की मनाही है.

International Judo Federation
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:09 AM IST

लंदन: इजरायल के खिलाड़ी के साथ होने वाली संभावित भिड़ंत को टालने के लिए अपने मौजूदा विश्व चैम्पियन जुडोका सैयद मोलाई को जानबूझकर हारने का निर्देश देने के कारण इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान को प्रतिबंधित कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी जूडो संघ ने मोलाई को जापान में जारी विश्व चैम्पियनशिप से सिर्फ इसलिए हारने का निर्देश दिया था क्योंकि अगले दौर में उनका सामना इजरायल के सागी मुकी से होना तय था.

अपने देश के संघ की बात को नजरअंदाज करते हुए मोलाई ने रूस के खासान मुजार्येव के खिलाफ अपना सेमाफाइनल मैच खेला, लेकिन वे हार गए. इस घटना के बाद मोलाई जर्मनी में रह रहे हैं क्योंकि उनके मुताबिक उनके परिवार को खतरा है.

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन
इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन

ईरान के खिलाड़ियों की किसी भी स्तर पर इजरायल के खिलाड़ियों का सामना करने की मनाही है.

ईरान ओलंपिक समिति ने हालांकि 2019 की शुरूआत में कहा था कि वे ओलंपिक चार्टर और इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन चार्टर के अनुसार ही काम करेगा. इससे इजरायल और ईरान में होने वाले मुकाबलों की सम्भावना बढ़ गई थी लेकिन जापान में हुए घटनाक्रम के बाद ये संभावना खत्म हो गई.

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईरान ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का मन बनाया है. वे कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकता है.

लंदन: इजरायल के खिलाड़ी के साथ होने वाली संभावित भिड़ंत को टालने के लिए अपने मौजूदा विश्व चैम्पियन जुडोका सैयद मोलाई को जानबूझकर हारने का निर्देश देने के कारण इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान को प्रतिबंधित कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी जूडो संघ ने मोलाई को जापान में जारी विश्व चैम्पियनशिप से सिर्फ इसलिए हारने का निर्देश दिया था क्योंकि अगले दौर में उनका सामना इजरायल के सागी मुकी से होना तय था.

अपने देश के संघ की बात को नजरअंदाज करते हुए मोलाई ने रूस के खासान मुजार्येव के खिलाफ अपना सेमाफाइनल मैच खेला, लेकिन वे हार गए. इस घटना के बाद मोलाई जर्मनी में रह रहे हैं क्योंकि उनके मुताबिक उनके परिवार को खतरा है.

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन
इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन

ईरान के खिलाड़ियों की किसी भी स्तर पर इजरायल के खिलाड़ियों का सामना करने की मनाही है.

ईरान ओलंपिक समिति ने हालांकि 2019 की शुरूआत में कहा था कि वे ओलंपिक चार्टर और इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन चार्टर के अनुसार ही काम करेगा. इससे इजरायल और ईरान में होने वाले मुकाबलों की सम्भावना बढ़ गई थी लेकिन जापान में हुए घटनाक्रम के बाद ये संभावना खत्म हो गई.

इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईरान ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का मन बनाया है. वे कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकता है.

Intro:Body:





लंदन: इजरायल के खिलाड़ी के साथ होने वाली संभावित भिड़ंत को टालने के लिए अपने मौजूदा विश्व चैम्पियन जुडोका सैयद मोलाई को जानबूझकर हारने का निर्देश देने के कारण इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान को प्रतिबंधित कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी जूडो संघ ने मोलाई को जापान में जारी विश्व चैम्पियनशिप से सिर्फ इसलिए हारने का निर्देश दिया था क्योंकि अगले दौर में उनका सामना इजरायल के सागी मुकी से होना तय था.



अपने देश के संघ की बात को नजरअंदाज करते हुए मोलाई ने रूस के खासान मुजार्येव के खिलाफ अपना सेमाफाइनल मैच खेला, लेकिन वे हार गए. इस घटना के बाद मोलाई जर्मनी में रह रहे हैं क्योंकि उनके मुताबिक उनके परिवार को खतरा है.



ईरान के खिलाड़ियों की किसी भी स्तर पर इजरायल के खिलाड़ियों का सामना करने की मनाही है.



ईरान ओलंपिक समिति ने हालांकि 2019 की शुरूआत में कहा था कि वे ओलंपिक चार्टर और इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन चार्टर के अनुसार ही काम करेगा. इससे इजरायल और ईरान में होने वाले मुकाबलों की सम्भावना बढ़ गई थी लेकिन जापान में हुए घटनाक्रम के बाद ये संभावना खत्म हो गई.



इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने ईरान की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईरान ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का मन बनाया है. वे कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकता है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.