धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में HPCA ने अपनी सभी तैयारियां को भी पूरा कर लिया है. वहीं, मैच से ठीक पहले अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
वहीं, इस स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक माना जाता है, लेकिन जब रात को स्टेडियम में लगी आधुनिक लेजर लाइटों को जगाया गया तो हर कोई स्टेडियम की तारीफ करता हुआ दिखा. वहीं, कुछ स्थानीय लोग भी स्टेडियम को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर एकत्रित हो गए.
वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. वहीं, कल दोपहर बाद तकरीबन 2 बजकर 55 मिनट पर इंग्लैंड की टीम भी धर्मशाला के कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगी. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला ले जाया जाएगा. बता दें कि आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर अपने आगामी मैच को लेकर अभ्यास किया.
इसी कड़ी में अब धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने का भी सिलसिला जारी हो चुका है. ऐसे में अब धर्मशाला के सभी होटल भी क्रिकेट प्रेमियों से पैक हो चुके हैं. बाहरी राज्यों से इन मैचों को देखने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.