ETV Bharat / sports

एआईबीए ने मेजबानी पर जल्दबाजी में फैसला किया : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:14 PM IST

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 2021 में होने वाली पुरुष विश्व चैंपियनशिप के मेजबानी अधिकार वापस लिए जाने के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने जल्दबाजी में ये फैसला किया.

Boxing Federation of India (BFI)
Boxing Federation of India (BFI)

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने सोमवार की रात बयान जारी करके कहा कि मेजबानी शुल्क जमा नहीं करने के कारण अब ये चैंपियनशिप भारत की बजाय सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी. भारत को 2017 में इसकी मेजबानी सौंपी गयी थी.

International Boxing Association (AIBA)
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए)

एआईबीए ने करार तोड़ दिया

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वीकार किया कि विलंब हुआ है लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इस मामले को सुलझाने में एआईबीए के नाकाम रहने के कारण ये प्रक्रियागत पेचीदगियां पैदा हुई. करीब 40 लाख डॉलर का ये भुगतान पिछले साल दो दिसंबर को होना था.

एआईबीए ने एक बयान में कहा, ''भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी शुल्क नहीं भर सका जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया. भारत को अब करार रद होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा.'' एआईबीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वित्तीय कुप्रबंधन के कारण निलंबित कर रखा है.

2021 men's world championship
पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021

उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मेजबानी करेंगे

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा, ''लुसाने में एआईबीए के खाते बंद कर दिए गए हैं. सर्बिया में एक खाते के जरिए उसे कुछ पिछले भुगतान करने थे. सर्बिया 'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (एफएटीएफ देशों) की काली सूची में आता है तो भारतीय बैंक आम तौर पर वहां पैसा नहीं भेजते. एआईबीए इस मसले को सुलझा नहीं सका.''

इसमें कहा गया, ''ये फैसला हमसे मशविरा किए बिना जल्दबाजी में लिया गया है. जुर्माना लगाए जाने से हम स्तब्ध हैं. हम मिलकर इसका समाधान निकालेंगे. उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मेजबानी करेंगे.'' एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा, ''सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है.''

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने सोमवार की रात बयान जारी करके कहा कि मेजबानी शुल्क जमा नहीं करने के कारण अब ये चैंपियनशिप भारत की बजाय सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी. भारत को 2017 में इसकी मेजबानी सौंपी गयी थी.

International Boxing Association (AIBA)
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए)

एआईबीए ने करार तोड़ दिया

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वीकार किया कि विलंब हुआ है लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इस मामले को सुलझाने में एआईबीए के नाकाम रहने के कारण ये प्रक्रियागत पेचीदगियां पैदा हुई. करीब 40 लाख डॉलर का ये भुगतान पिछले साल दो दिसंबर को होना था.

एआईबीए ने एक बयान में कहा, ''भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी शुल्क नहीं भर सका जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया. भारत को अब करार रद होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा.'' एआईबीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वित्तीय कुप्रबंधन के कारण निलंबित कर रखा है.

2021 men's world championship
पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021

उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मेजबानी करेंगे

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा, ''लुसाने में एआईबीए के खाते बंद कर दिए गए हैं. सर्बिया में एक खाते के जरिए उसे कुछ पिछले भुगतान करने थे. सर्बिया 'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (एफएटीएफ देशों) की काली सूची में आता है तो भारतीय बैंक आम तौर पर वहां पैसा नहीं भेजते. एआईबीए इस मसले को सुलझा नहीं सका.''

इसमें कहा गया, ''ये फैसला हमसे मशविरा किए बिना जल्दबाजी में लिया गया है. जुर्माना लगाए जाने से हम स्तब्ध हैं. हम मिलकर इसका समाधान निकालेंगे. उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मेजबानी करेंगे.'' एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा, ''सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.