ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : नौकायन में नेहा ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के खाते में जुड़ा एक और पदक - नेहा ठाकुर ने नौकायन मे सिल्वर मेडल जीता

चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2023 में भारत ने तीसरे दिन का पहला पदक जीता है. वहीं, स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया है.

nehal win silver medal in asian games 2023
नेहा ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 1:30 PM IST

हांगझोऊ: चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत ने 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. अब भारत के खाते में तीसरे दिन का पहला मेडल जुड़ गया है. नौकायन में भारत की नेहा ठाकुर ने 27 अंको के साथ तीसरे दिन का पहला मेडल जीता है. नेहा ये पदक 11 दौड़ के बाद जीती है. अब भारत के खाते में तीनों दिन के मेडल मिलाकर 12 पदक हो गए हैं. 17 वर्षीय नेहा ठाकुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, पिछले वर्ष अबू धाबी में उन्होंने सेलिंग में कांस्य पदक जीता था.

  • 🥈🌊 Sailing Success!

    Neha Thakur, representing India in the Girl's Dinghy - ILCA 4 category, secured the SILVER MEDAL at the #AsianGames2022 after 11 races⛵

    This is India's 1️⃣st medal in Sailing🤩👍

    Her consistent performance throughout the competition has earned her a… pic.twitter.com/0ybargTEXI

    — SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही दूसरे अन्य मुकाबले में भारत की महिला स्क्वैश टीम तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी. अनाहत ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 11-6, 11-6 और 11-3 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरे अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने पाकिस्तान की नूर उल हक सादिया को 3-0 से हराया. जोशना चिनप्पा ने इस मुकाबले को 11-2, 11-5 और 11-7 से जीता.

आज सुबह तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को हराया है. यह भारतीय हॉकी टीम की एशियाई खेलों में दूसरी जीत है भारत ने पहले मैच में सिंगापुर को 16-0 से और दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से करारी मात दी है.

गोल्ड मेडल की बात करें तो 10 मीटर एयर शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला था. 1893.6 के स्कोर के साथ दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर की तिकड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया था. साथ ही भारत ने चीन के 1893.3 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम किया था. एशियाई खेलों में दूसरे अन्य स्वर्ण पदक की बात करें तो सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. बता दें कि एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार भाग लिया है, महिला क्रिकेट टीम तो चैंपियन बन गई है अब नजरें पुरुष क्रिकेट टीम पर हैं

ये भी पढ़ें : Asian women Cricket champion : राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गई थी, नीरज को गोल्ड मेडल जीतते देखा था : मंधाना

हांगझोऊ: चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत ने 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. अब भारत के खाते में तीसरे दिन का पहला मेडल जुड़ गया है. नौकायन में भारत की नेहा ठाकुर ने 27 अंको के साथ तीसरे दिन का पहला मेडल जीता है. नेहा ये पदक 11 दौड़ के बाद जीती है. अब भारत के खाते में तीनों दिन के मेडल मिलाकर 12 पदक हो गए हैं. 17 वर्षीय नेहा ठाकुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, पिछले वर्ष अबू धाबी में उन्होंने सेलिंग में कांस्य पदक जीता था.

  • 🥈🌊 Sailing Success!

    Neha Thakur, representing India in the Girl's Dinghy - ILCA 4 category, secured the SILVER MEDAL at the #AsianGames2022 after 11 races⛵

    This is India's 1️⃣st medal in Sailing🤩👍

    Her consistent performance throughout the competition has earned her a… pic.twitter.com/0ybargTEXI

    — SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही दूसरे अन्य मुकाबले में भारत की महिला स्क्वैश टीम तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी. अनाहत ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 11-6, 11-6 और 11-3 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरे अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने पाकिस्तान की नूर उल हक सादिया को 3-0 से हराया. जोशना चिनप्पा ने इस मुकाबले को 11-2, 11-5 और 11-7 से जीता.

आज सुबह तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को हराया है. यह भारतीय हॉकी टीम की एशियाई खेलों में दूसरी जीत है भारत ने पहले मैच में सिंगापुर को 16-0 से और दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से करारी मात दी है.

गोल्ड मेडल की बात करें तो 10 मीटर एयर शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला था. 1893.6 के स्कोर के साथ दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर की तिकड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया था. साथ ही भारत ने चीन के 1893.3 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम किया था. एशियाई खेलों में दूसरे अन्य स्वर्ण पदक की बात करें तो सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. बता दें कि एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार भाग लिया है, महिला क्रिकेट टीम तो चैंपियन बन गई है अब नजरें पुरुष क्रिकेट टीम पर हैं

ये भी पढ़ें : Asian women Cricket champion : राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गई थी, नीरज को गोल्ड मेडल जीतते देखा था : मंधाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.