ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय महिला हॉकी टीम, वर्ल्ड की थर्ड रैंकिंग टीम से होगी भिड़ंत

साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है. भारतीय टीम उन्हीं की जमीन पर उन्हें के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी.

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:41 PM IST

Indian womens hockey team will go to Australia
ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय महिला हॉकी टीम

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह पांच मैच खेलेगी. सीरीज के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे जबकि दो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होंगे. सभी मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत दौरे पर अपना पहला मैच 18 मई को खेलेगा जिसके बाद 20 और 21 मई को लगातार मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि भारत आठवें स्थान पर है.

यह दौरा हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए तैयारी का काम करेगा जो इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में होने हैं. भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमें यह आंकने में मदद करेगा कि बड़ी टीमों के मुकाबले हम कहां खड़े हैं. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण, यह सीरीज चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कारगर साबित होगी. इससे हमें उन जगहों के बारे में पता चलेगा जिनमें हमें सुधार की जरूरत है. इसलिए रणनीतिक तौर पर यह हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है.

दिसंबर 2022 में स्पेन को हराकर एफआईएच महिला नेशन कप जीतने के बाद भारतीय टीम अब एशियाई खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है. इसके अलावा भारतीय महिला टीम ने 2023 के शुरुआत में साउथ अफ्रीका में 4 मैच उन्हीं की टीम के साथ खेले. इसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती तीन मैचों पर अपना कब्जा किया जबकि चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ रहा था.
इनपुटः आईएएनएस

ये भी पढ़ेंः एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी : गोलकीपर सविता

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह पांच मैच खेलेगी. सीरीज के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे जबकि दो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होंगे. सभी मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत दौरे पर अपना पहला मैच 18 मई को खेलेगा जिसके बाद 20 और 21 मई को लगातार मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि भारत आठवें स्थान पर है.

यह दौरा हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए तैयारी का काम करेगा जो इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में होने हैं. भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमें यह आंकने में मदद करेगा कि बड़ी टीमों के मुकाबले हम कहां खड़े हैं. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण, यह सीरीज चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कारगर साबित होगी. इससे हमें उन जगहों के बारे में पता चलेगा जिनमें हमें सुधार की जरूरत है. इसलिए रणनीतिक तौर पर यह हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है.

दिसंबर 2022 में स्पेन को हराकर एफआईएच महिला नेशन कप जीतने के बाद भारतीय टीम अब एशियाई खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है. इसके अलावा भारतीय महिला टीम ने 2023 के शुरुआत में साउथ अफ्रीका में 4 मैच उन्हीं की टीम के साथ खेले. इसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती तीन मैचों पर अपना कब्जा किया जबकि चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ रहा था.
इनपुटः आईएएनएस

ये भी पढ़ेंः एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी : गोलकीपर सविता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.