ETV Bharat / sports

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम का ऐलान - निखत जरीन

मुक्केबाज निखत जरीन के बिना एआईबीए वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम की घोषणा कर दी गई है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) और सरिता देवी (60 किग्रा) समेत कुल 10 मुक्केबाजों को एआईबीए वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के उद्देश्य इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चला ट्रायल गुरुवार को समाप्त हुआ, जिसके बाद खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई.

एमसी मैरी कॉम
एमसी मैरी कॉम

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम (51 किग्रा) और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिना ट्रायल दिए टीम में चुन लिया गया.

हालांकि, 51 किग्रा वर्ग में ट्रायल न होने से 23 वर्षीय मुक्केबाज निखत जरीन नाराज नजर आई और उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को इसके बारे में पत्र भी लिखा था.

निखत जरीन
निखत जरीन

इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीरज (57 किग्रा) और जामुना बोरो (54 किग्रा) को टीम में शामिल किया गया है.

75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मात देकर स्वीटी बोरा ने टूर्नामेंट का टिकट कटाया. इसके अलावा, 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी और 64 किग्रा में मंजू बोमबोरिया भारत की ओर से रिंग में उतरेंगी.

सरिता देवी
सरिता देवी

नंदिनी को 81 किग्रा और कविता चहल को प्लस 81 किग्रा वर्ग में टीम में शामिल किया गया.

भारतीय टीम :

मंजू रानी (48), मैरी कॉम (51), जमुना बोरो ( 54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बॉम्बोरिया (64), लवलीना बोर्गोहेन (69), स्वीटी बूरा (75), नंदिनी (81) और कविता चहल (81 प्लस).

नई दिल्ली: छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) और सरिता देवी (60 किग्रा) समेत कुल 10 मुक्केबाजों को एआईबीए वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के उद्देश्य इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चला ट्रायल गुरुवार को समाप्त हुआ, जिसके बाद खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई.

एमसी मैरी कॉम
एमसी मैरी कॉम

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम (51 किग्रा) और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिना ट्रायल दिए टीम में चुन लिया गया.

हालांकि, 51 किग्रा वर्ग में ट्रायल न होने से 23 वर्षीय मुक्केबाज निखत जरीन नाराज नजर आई और उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को इसके बारे में पत्र भी लिखा था.

निखत जरीन
निखत जरीन

इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीरज (57 किग्रा) और जामुना बोरो (54 किग्रा) को टीम में शामिल किया गया है.

75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मात देकर स्वीटी बोरा ने टूर्नामेंट का टिकट कटाया. इसके अलावा, 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी और 64 किग्रा में मंजू बोमबोरिया भारत की ओर से रिंग में उतरेंगी.

सरिता देवी
सरिता देवी

नंदिनी को 81 किग्रा और कविता चहल को प्लस 81 किग्रा वर्ग में टीम में शामिल किया गया.

भारतीय टीम :

मंजू रानी (48), मैरी कॉम (51), जमुना बोरो ( 54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बॉम्बोरिया (64), लवलीना बोर्गोहेन (69), स्वीटी बूरा (75), नंदिनी (81) और कविता चहल (81 प्लस).

Intro:Body:

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम का ऐलान



 





मुक्केबाज निखत जरीन के बिना एआईबीए वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम की घोषणा कर दी गई है.





नई दिल्ली: छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) और सरिता देवी (60 किग्रा) समेत कुल 10 मुक्केबाजों को एआईबीए वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के उद्देश्य इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चला ट्रायल गुरुवार को समाप्त हुआ, जिसके बाद खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई.



छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम (51 किग्रा) और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिना ट्रायल दिए टीम में चुन लिया गया.



हालांकि, 51 किग्रा वर्ग में ट्रायल न होने से 23 वर्षीय मुक्केबाज निखत जरीन नाराज नजर आई और उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को इसके बारे में पत्र भी लिखा था.



इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीरज (57 किग्रा) और जामुना बोरो (54 किग्रा) को टीम में शामिल किया गया है.



75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मात देकर स्वीटी बोरा ने टूर्नामेंट का टिकट कटाया. इसके अलावा, 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी और 64 किग्रा में मंजू बोमबोरिया भारत की ओर से रिंग में उतरेंगी.



नंदिनी को 81 किग्रा और कविता चहल को प्लस 81 किग्रा वर्ग में टीम में शामिल किया गया.



भारतीय टीम :



मंजू रानी (48), मैरी कॉम (51), जमुना बोरो ( 54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बॉम्बोरिया (64), लवलीना बोर्गोहेन (69), स्वीटी बूरा (75), नंदिनी (81) और कविता चहल (81 प्लस).


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.