ETV Bharat / sports

ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित - टेनिस

टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस मिक्सड युगल के राउंड- 16 इवेंट में 12वीं सीड भारतीय जोड़ी मनिका बत्रा और शरत कमल का सामना तीसरी सीड जोड़ी चीनी ताइपे की लिन युन जू और चेंग इ चेंग से होगा.

Indian table tennis draw  Indian table tennis draw  Olympics Games  Tokyo Olympics  टोक्यो ओलंपिक  टेनिस  भारतीय टीम
ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:32 PM IST

टोक्यो: टेबल टेनिस इवेंट के ड्रॉ की घोषणा बुधवार को हुई. मिक्सड युगल इवेंट ओलंपिक में पहली बार खेला जाएगा. ओलंपिक में 34वीं सीड मनिका एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरूआत 94वीं रैंकिंग की ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो के साथ मुकाबले से करेंगी.

दूसरे राउंड में मनिका का सामना यूक्रेन की मरगारिटा पेसोत्सका से और तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा.

उनकी साथी 52वीं सीड सुतीर्था मुखर्जी का सामना ओपनिंग राउंड में 78वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लिंडा बेरग्स्ट्रोम से होगा.

यह भी पढ़ें: संदेश झिंगन AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए

सुतीर्था का दूसरे दौर में सामना पुर्तगाल की यू फू से होगा. जबकि तीसरे राउंड में वह जापान की मीमा इतो की चुनौती का सामना करेंगी.

भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (20वीं सीड) और जी सात्यिान (26वीं सीड) को पुरुष एकल ड्रॉ में बाई मिला है.

सात्यिान का दूसरे दौर में सामना ब्रियान अफानादोर या हांगकांग के लाम सियु हांग से होगा. इसके बाद तीसरे दौर में उनका सामना तीसरी सीड जापान के तोमोकाजु हारिमोतो से होगा.

यह भी पढ़ें: Australia के Brisbane में होगा साल 2032 का ओलंपिक

शरत का दूसरे दौर पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया या नाइजीरिया की ओलाजिडे ओमोटायो से होगा.

टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से छह अगस्त तक होगा.

टोक्यो: टेबल टेनिस इवेंट के ड्रॉ की घोषणा बुधवार को हुई. मिक्सड युगल इवेंट ओलंपिक में पहली बार खेला जाएगा. ओलंपिक में 34वीं सीड मनिका एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरूआत 94वीं रैंकिंग की ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो के साथ मुकाबले से करेंगी.

दूसरे राउंड में मनिका का सामना यूक्रेन की मरगारिटा पेसोत्सका से और तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा.

उनकी साथी 52वीं सीड सुतीर्था मुखर्जी का सामना ओपनिंग राउंड में 78वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लिंडा बेरग्स्ट्रोम से होगा.

यह भी पढ़ें: संदेश झिंगन AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए

सुतीर्था का दूसरे दौर में सामना पुर्तगाल की यू फू से होगा. जबकि तीसरे राउंड में वह जापान की मीमा इतो की चुनौती का सामना करेंगी.

भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (20वीं सीड) और जी सात्यिान (26वीं सीड) को पुरुष एकल ड्रॉ में बाई मिला है.

सात्यिान का दूसरे दौर में सामना ब्रियान अफानादोर या हांगकांग के लाम सियु हांग से होगा. इसके बाद तीसरे दौर में उनका सामना तीसरी सीड जापान के तोमोकाजु हारिमोतो से होगा.

यह भी पढ़ें: Australia के Brisbane में होगा साल 2032 का ओलंपिक

शरत का दूसरे दौर पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया या नाइजीरिया की ओलाजिडे ओमोटायो से होगा.

टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से छह अगस्त तक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.