ETV Bharat / sports

भारतीय तैराकों की कोशिश ओलंपिक के लिए 'ए' क्वालीफिकेशन हासिल करने पर

वीरधवल खाड़े और श्रीहरि नटराज जैसे भारतीय तैराकों की नजरें 24 सितंबर से शुरू हो रही 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में 2020 ओलंपिक के लिए 'ए' क्वालीफिकेशन हासिल करने पर होगी.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 1:32 PM IST

2020 Olympics

बेंगलुरु : नौ दिनों तक चलने वाली 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में चार स्पर्धाएं होगी जिसमें तैराकी, गोताखोरी, वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी शामिल हैं.


भारतीय दावेदारी पेश करेंगे

भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े
भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े


बेंगलुरु को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में खाड़े, सजन प्रकाश एवं शिवानी कटारिया, बैकस्ट्रोक सनसनी नटराज, स्प्रिंटर अंशुल कोठरी और राष्ट्रीय रिकार्डधारी ब्रेस्टस्ट्रोक लिखित एसपी, फ्रीस्टाइल विशेषज्ञ कुशाग्र रावत भारतीय दावेदारी पेश करेंगे.

कीनिशा गुप्ता, खुशी दिनेश, सुवना सी बासकर, तनिश जॉर्ज मैथ्यू, संजय सीजे और रिद्दिमा वीरेंदर आयु वर्ग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. मेजबान देश के अलावा जापान, चीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मलेशिया और सिंगापुर के शीर्ष तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.


टोक्यो ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज

अनुभवी खेल प्रशासक एवं भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावती ने कहा, ''भारतीय तैराकों के लिए बहुत ही अहम टूर्नामेंट है क्योंकि उनमें से कुछ की कोशिश 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है.''

लियो मेसी पर लगा तीन महीने का प्रतिबंध, जानिए क्या है आरोप

उन्होंने ने कहा, ''हाल ही में एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप में हमारे छह तैराकों ने भाग लिया था. इसमें से चार ओपन वॉटर तैराकी और एक ने डाइविंग में अच्छा प्रदर्शन किया था. इनमें से कुछ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय रिकॉर्ड में सुधार किया था. एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने से हमारे तैराकों को ओलंपिक क्वालिफिकेशन मानक हासिल करने की उम्मीद होगी.

बेंगलुरु : नौ दिनों तक चलने वाली 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में चार स्पर्धाएं होगी जिसमें तैराकी, गोताखोरी, वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी शामिल हैं.


भारतीय दावेदारी पेश करेंगे

भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े
भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े


बेंगलुरु को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में खाड़े, सजन प्रकाश एवं शिवानी कटारिया, बैकस्ट्रोक सनसनी नटराज, स्प्रिंटर अंशुल कोठरी और राष्ट्रीय रिकार्डधारी ब्रेस्टस्ट्रोक लिखित एसपी, फ्रीस्टाइल विशेषज्ञ कुशाग्र रावत भारतीय दावेदारी पेश करेंगे.

कीनिशा गुप्ता, खुशी दिनेश, सुवना सी बासकर, तनिश जॉर्ज मैथ्यू, संजय सीजे और रिद्दिमा वीरेंदर आयु वर्ग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. मेजबान देश के अलावा जापान, चीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मलेशिया और सिंगापुर के शीर्ष तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.


टोक्यो ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज

अनुभवी खेल प्रशासक एवं भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावती ने कहा, ''भारतीय तैराकों के लिए बहुत ही अहम टूर्नामेंट है क्योंकि उनमें से कुछ की कोशिश 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है.''

लियो मेसी पर लगा तीन महीने का प्रतिबंध, जानिए क्या है आरोप

उन्होंने ने कहा, ''हाल ही में एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप में हमारे छह तैराकों ने भाग लिया था. इसमें से चार ओपन वॉटर तैराकी और एक ने डाइविंग में अच्छा प्रदर्शन किया था. इनमें से कुछ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय रिकॉर्ड में सुधार किया था. एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने से हमारे तैराकों को ओलंपिक क्वालिफिकेशन मानक हासिल करने की उम्मीद होगी.

Intro:Body:

वीरधवल खाड़े और श्रीहरि नटराज जैसे भारतीय तैराकों की नजरें 24 सितंबर से शुरू हो रही 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में 2020 ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर होगी.

बेंगलुरु : नौ दिनों तक चलने वाली 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में चार स्पर्धाएं होगी जिसमें तैराकी, गोताखोरी, वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी शामिल हैं.



बेंगलुरु को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में खाड़े, सजन प्रकाश एवं शिवानी कटारिया, बैकस्ट्रोक सनसनी नटराज, स्प्रिंटर अंशुल कोठरी और राष्ट्रीय रिकार्डधारी ब्रेस्टस्ट्रोक लिखित एसपी, फ्रीस्टाइल विशेषज्ञ कुशाग्र रावत भारतीय दावेदारी पेश करेंगे.



कीनिशा गुप्ता, खुशी दिनेश, सुवना सी बासकर, तनिश जॉर्ज मैथ्यू, संजय सीजे और रिद्दिमा वीरेंदर आयु वर्ग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. मेजबान देश के अलावा जापान, चीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मलेशिया और सिंगापुर के शीर्ष तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

अनुभवी खेल प्रशासक एवं भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावती ने कहा, ''भारतीय तैराकों के लिए बहुत ही अहम टूर्नामेंट है क्योंकि उनमें से कुछ की कोशिश 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है.''

उन्होंने ने कहा, ''हाल ही में एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप में हमारे छह तैराकों ने भाग लिया था. इसमें से चार ओपन वॉटर तैराकी और एक ने डाइविंग में अच्छा प्रदर्शन किया था. इनमें से कुछ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय रिकॉर्ड में सुधार किया था. एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने से हमारे तैराकों को ओलंपिक क्वालिफिकेशन मानक हासिल करने की उम्मीद होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.