ETV Bharat / sports

ISL Final: 18 मार्च को मडगांव में खेला जाएगा इंडियन सुपर लीग का खिताबी मुकाबला - इंडियन सुपर लीग 2022

गोवा में पीजेएन स्टेडियम 18 मार्च को इंडियन सुपर लीग 2022-23 के सीजन फाइनल की मेजबानी करेगा. इस बारे में लीग ने सोमवार को घोषणा की है.

Indian Super League 2022-23
इंडियन सुपर लीग 2022-23
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:25 PM IST

नई दिल्लीः इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को गोवा के मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (पीजेएन) में खेला जाएगा. इस बारे में आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी. टीमों के लिए ट्रेनिंग मैदान और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के कारण गोवा को इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि प्ले ऑफ मुकाबले तीन मार्च से खेले जाएंगे. लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं.

ओडिशा एफसी और एफसी गोवा लीग चरण के अंतिम मुकाबले से पहले दौड़ में बने हुए हैं. इस सत्र से आईएसएल के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने लीग के लिए प्ले ऑफ का नया प्रारूप लागू किया है जिससे दो मुकाबले बढ़ गए हैं. शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में सीधे जगह बनाएंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का प्ले ऑफ मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा.

आईएसएल का यह सीजन काफी रोमांचक रहा है और प्लेऑफ के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है. वहीं, रविवार को ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ 1-0 की हार से आईलैंडर्स के समर्थकों का जश्न फीका हो गया. ईस्ट बंगाल एफसी के महेश नौरेम ने 52वें मिनट में गोल करके मैच को टीम की झोली में डाला. उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें हीरो ऑफ द मैच सम्मान से नवाजा गया. वहीं, विरोधियों पर जीत के बाद ईस्ट बंगाल एफसी के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर खुशी जताई.
(इनपुट: PTI WITH ETV BHARAT)

ये भी पढ़ेंः SAFF Championship : भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला ड्रॉ

नई दिल्लीः इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को गोवा के मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (पीजेएन) में खेला जाएगा. इस बारे में आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी. टीमों के लिए ट्रेनिंग मैदान और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के कारण गोवा को इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि प्ले ऑफ मुकाबले तीन मार्च से खेले जाएंगे. लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं.

ओडिशा एफसी और एफसी गोवा लीग चरण के अंतिम मुकाबले से पहले दौड़ में बने हुए हैं. इस सत्र से आईएसएल के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने लीग के लिए प्ले ऑफ का नया प्रारूप लागू किया है जिससे दो मुकाबले बढ़ गए हैं. शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में सीधे जगह बनाएंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का प्ले ऑफ मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा.

आईएसएल का यह सीजन काफी रोमांचक रहा है और प्लेऑफ के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है. वहीं, रविवार को ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ 1-0 की हार से आईलैंडर्स के समर्थकों का जश्न फीका हो गया. ईस्ट बंगाल एफसी के महेश नौरेम ने 52वें मिनट में गोल करके मैच को टीम की झोली में डाला. उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें हीरो ऑफ द मैच सम्मान से नवाजा गया. वहीं, विरोधियों पर जीत के बाद ईस्ट बंगाल एफसी के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर खुशी जताई.
(इनपुट: PTI WITH ETV BHARAT)

ये भी पढ़ेंः SAFF Championship : भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला ड्रॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.