जकार्ताः राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हारकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लक्ष्य को क्रिस्टी से 61 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 10-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन की क्रिस्टी के खिलाफ दो मुकाबलों में पहली हार थी. क्रिस्टी ने जबरदस्त क्रॉसकोर्ट स्मैश से मैच अपने पक्ष में किया. लक्ष्य तीन गेमों तक मुकाबला खींचने से थकावट में नजर आ रहे थे.
लक्ष्य सेन ने पहला गेम जीत कर मैच की शानदार शुरुआत की. भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने फर्स्ट राउंड में 21-15 से हराकर जोनाथन क्रिस्टी पर दबाव बनाने का प्रयास किया. 1-0 से बढ़त के बाद दूसरे राउंड में क्रिस्टी ने जबरदस्त वापसी करते हुए आक्रामक खेल दिखाया. दूसरा राउंड में क्रिस्टी ने शुरू से ही मैच वापसी करते हुए दबाव बनाए रखा. नजीता ये रहा कि दूसरा राउंड खत्म होते-होते क्रिस्टी ने लक्ष्य को 10-21 से हराया. वहीं, तीसरा और निर्णायक मुकाबले तक लक्ष्य सेन काफी थकावट महसूस करने लगे थे. उनके चेहरे पर थकावट देखी जा रही थी. नजीता ये रहा कि तीसरा राउंड में लक्ष्य कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 13-21 से राउंड हारकर मैच गंवा दिया.
-
Lakshya falls short against World No. 3 Jonatan Christie 🇮🇩.
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Well played champ, comeback stronger! 🙌
📸: @badmintonphoto#IndonesiaMasters2023#Badminton pic.twitter.com/twjOuhH60b
">Lakshya falls short against World No. 3 Jonatan Christie 🇮🇩.
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2023
Well played champ, comeback stronger! 🙌
📸: @badmintonphoto#IndonesiaMasters2023#Badminton pic.twitter.com/twjOuhH60bLakshya falls short against World No. 3 Jonatan Christie 🇮🇩.
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2023
Well played champ, comeback stronger! 🙌
📸: @badmintonphoto#IndonesiaMasters2023#Badminton pic.twitter.com/twjOuhH60b
वहीं, गुरुवार को लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-8, 21-17 से हराया था. निर्णायक गेम में कड़ा संघर्ष करते हुए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन मलेशिया खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था. लेकिन आज जोनाथन क्रिस्टी से हारकर लक्ष्य टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः Indonesia Masters 2023: कड़ा मुकाबला जीतकर लक्ष्य सेन ने पाया क्वार्टर फाइनल का टिकट, साइना बाहर