ETV Bharat / sports

एफआईएच प्रो लीग के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम

एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले भारतीय हॉकी टीम को झटका लगा है. दो खिलाड़ी बीमारी के कारण बाहर हो गए हैं.

FIH Pro League  Indian hockey team  एफआईएच प्रो लीग  भारतीय हॉकी टीम  मुख्य कोच ग्राहम रीड  हॉकी  मनप्रीत सिंह  Head Coach Graham Reid  Hockey  Manpreet Singh
FIH Pro League
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:35 PM IST

बेंगलुरु: मेजबान साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले भारतीय हॉकी टीम को झटका लगा है. फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह बीमारी के कारण बाहर हो गए हैं. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में गुरसाहिबजीत सिंह और सुमित ने दोनों की जगह ली है.

बता दें, टीम शुक्रवार को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुई, ताकि वह सत्र के पहले मैच में हिस्सा ले सके. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 8-13 फरवरी से पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ प्रो लीग मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए फिट रहने की चुनौती : अजीत अगरकर

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और जसकरण सिंह साउथ अफ्रीका के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे और गुरसाहिबजीत सिंह ललित की जगह लेंगे. हालांकि यह एक मामूली झटका है, हम ऐसे परि²श्य के लिए हमेशा तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों का विकल्प था.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए PLA सैनिक को मशाल धारक चुनने को अमेरिकी सांसद ने 'शर्मनाक' कहा

उन्होंने कहा कि भारत के 'कोर ग्रुप' में पर्याप्त विकल्प हैं, जिसमें खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. कप्तान मनप्रीत ने स्वीकार किया कि टीम उपाध्याय और जसकरण को याद करेगी, लेकिन टोक्यो ओलंपिक के उच्च स्तर के बाद प्रतियोगिता के लिए एक बार फिर यात्रा करना शानदार था.

टीम दोहा होते हुए जोहान्सबर्ग पहुंचेगी. भारत 8 फरवरी को पहले मैच में फ्रांस से खेलेगा और एक दिन बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा. वे 12 फरवरी को फिर से फ्रांस और अगले दिन मेजबान टीम से खेलेंगे.

टीम:

  • गोलकीपर - पीआर श्रीजेश पीआर और कृष्ण पाठक.
  • डिफेंडर्स - हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह.
  • मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद.
  • फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरसबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलाानंद लकड़ा और दिलप्रीत सिंह, अभिषेक.

बेंगलुरु: मेजबान साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले भारतीय हॉकी टीम को झटका लगा है. फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह बीमारी के कारण बाहर हो गए हैं. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में गुरसाहिबजीत सिंह और सुमित ने दोनों की जगह ली है.

बता दें, टीम शुक्रवार को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुई, ताकि वह सत्र के पहले मैच में हिस्सा ले सके. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 8-13 फरवरी से पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ प्रो लीग मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए फिट रहने की चुनौती : अजीत अगरकर

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और जसकरण सिंह साउथ अफ्रीका के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे और गुरसाहिबजीत सिंह ललित की जगह लेंगे. हालांकि यह एक मामूली झटका है, हम ऐसे परि²श्य के लिए हमेशा तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों का विकल्प था.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए PLA सैनिक को मशाल धारक चुनने को अमेरिकी सांसद ने 'शर्मनाक' कहा

उन्होंने कहा कि भारत के 'कोर ग्रुप' में पर्याप्त विकल्प हैं, जिसमें खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. कप्तान मनप्रीत ने स्वीकार किया कि टीम उपाध्याय और जसकरण को याद करेगी, लेकिन टोक्यो ओलंपिक के उच्च स्तर के बाद प्रतियोगिता के लिए एक बार फिर यात्रा करना शानदार था.

टीम दोहा होते हुए जोहान्सबर्ग पहुंचेगी. भारत 8 फरवरी को पहले मैच में फ्रांस से खेलेगा और एक दिन बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा. वे 12 फरवरी को फिर से फ्रांस और अगले दिन मेजबान टीम से खेलेंगे.

टीम:

  • गोलकीपर - पीआर श्रीजेश पीआर और कृष्ण पाठक.
  • डिफेंडर्स - हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह.
  • मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद.
  • फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरसबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलाानंद लकड़ा और दिलप्रीत सिंह, अभिषेक.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.