नई दिल्लीः हॉकी टीम के पूर्व कप्तना और वर्तमान में हॉकी इंडिया (Hockey India) के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Dilip Tirkey) का दावा है कि भारतीय हॉकी टीम विश्व कप जीत सकती है. उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो देश को कप दिला सकते हैं. उन्हें उम्मीद है कि भारतीय हॉकी टीम 47 साल का इंतजार खत्म करेगी और हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) जीतेगी.
भारत ने अपना एकमात्र विश्व साल 1975 में कुआलालंपुर में जीता था. उसके बाद से भारत विश्व कप नहीं जीत पाया है. मेजबान होने के कारण भारत के पास भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले विश्व कप में 'पोडियम' पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा. टिर्की ने कहा, 'वर्तमान भारतीय पुरुष हॉकी टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : विश्व कप में होंगे 39 मुकाबले, इस दिन होंगे भारत के मैच
टिर्की ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें. वर्ष 2004 में पदमश्री (Padmashree) पाने वाले टिर्की ने कहा, 'मैंने अपना पहला विश्वकप 1998 में खेला था. यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं विश्वकप टीम का हिस्सा रहा था. भारतीय टीम की कप्तानी करना भी शानदार अनुभव रहा.
(पीटीआई-भाषा)