नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वो देश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हर उस देश को हिस्सा लेने की अनुमति देगा जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) से मान्यता प्राप्त हैं.
बीते साल भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया था जिसमें कोसोवो के खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशिक्षकों को हिस्सा लेने की अनुमति भारतीय सरकार ने नहीं दी थी. कोसोवो को भारत ने मान्यता नहीं दी है.
![अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3597996_olympics.jpg)
इस पर काफी विवाद हुआ था और आईओसी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी न सौंपने की चेतावनी दी थी.
इस बाबत खेल सचिव राधे श्याम जूलानिया ने आईओए को पत्र लिख कर कहा है कि हर उस देश और राष्ट्रीय महासंघ को भारत में अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने की अनुमति होगी जो आईओसी से मान्यता प्राप्त हैं.
खेल सचिव द्वारा आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को लिखे गए पत्र में कहा गया है,"ये हमारी नीति रही है कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की मेजबानी करें और उन सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को हिस्सा लेने की इजाजत दें जो आईओसी या अंतरराष्ट्रीय महासंघ से जुड़े राष्ट्रीय महासंघ से मान्यता प्राप्त हैं."
![भारतीय ओलंपिक संघ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3597996_india.jpg)
पत्र में लिखा गया है,"इस तरह की हिस्सेदारी पर हमारी राजनीतिक स्थिति और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर अपनाई गई हमारी सैद्धांतिक नीति जिसमें अंतरराष्ट्रीय मान्यता तथा खिलाड़ियों के देश की स्थिति का मुद्दा शामिल है, पर कोई असर नहीं होगा. भारतीय सरकार उन सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों को भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने की अनुमति देगी जो आईओसी से मान्यता प्राप्त हैं."
पत्र में लिखा है,"ये प्रतिबद्धता हमारे वसुदेवकुटुम्बकम के नारे को और मजबूत बनाती है जो अंतरराष्ट्रीय खेल आंदोलन की भी भावना है."
गौरतलब है कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसीपी) भी आईओसी से मान्यता प्राप्त सदस्य है.
आईओए के अध्यत्र बत्रा ने इसके लिए खेल मंत्रालय और खेल मंत्री को धन्यवाद दिया है. बत्रा ने साथ-साथ भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह का भी समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने लिखा,"मैं बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही मैं सभी अधिकारियों, आईओए के सदस्यों का मेरे समर्थन और मुझे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ ही मैं खेल मंत्री और भारतीय सरकार में खेल सचिव का भी इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने के लिए धन्यवाद देता हूं."