चेन्नई: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AFICK) ने शुक्रवार को सीनियर नेशनल शतरंज चैंपियनशिप के अनिश्चितकालीन स्थगन की घोषणा की क्योंकि कानपुर के जिलाधिकारी ने 13-20 अप्रैल के बीच होने वाले कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी.
एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान के अनुसार, उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ ने सूचित किया कि कानपुर के जिलाधिकारी ने चैंपियनशिप आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
![Indian chess Olympiad gets postponed till indefinete time](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11175576_grfs.jpg)
यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'
चौहान ने कहा कि जब और जैसे हालात सुधरेंगे नई तिथियों का ऐलान किया जाएगा.
इससे पहले अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कपूर ने शतरंज में देश को सुपरपॉवर बनाने के रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि महासंघ आगे आने वाले समय में 2026 चेस ओलंपियाड की दावेदारी पेश करेगा और साथ ही देश में इंडियन चेस लीग की शुरूआत करेगी.
कपूर ने एआईसीएफ की वार्षिक आमसभा की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की.
कपूर ने बैठक के बाद कहा, "हम चाहते हैं कि भारत विश्च में शतरंज का हब बने. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने विस्तृत रूप रेखा तैयार की है."