ETV Bharat / sports

घर से दूर भारतीय मुक्केबाजी टीमों ने इटली में मनाई दिवाली

इटली में मौजूद भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने कहा है कि त्यौहार के समय हर किसी को परिजनों के साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन यहां भारतीय टीम ही हमारा परिवार है

Indian boxing team
Indian boxing team
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज अपने फन को तराशने के लिए इन दिनों 52 दिनों के एक्सपोजर ट्रिप पर है. भारत के महिला एवं पुरुष मुक्केबाज इन दिनों घर से हजारों मील दूर इटली में हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी रौशनी के पर्व दिवाली का जश्न मनाना नहीं भूले. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कोचों और सपोर्ट स्टाफ के साथ इटली के असीसी में शनिवार को जमकर दिवाली मनाई.

28 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल बीते महीने से इटली में बायो सिक्योर जोन में अभ्यास कर रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे पारंपरिक तरीके से दीवाली सेलीब्रेट किया और भारतीय व्यंजन भी खाए.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित पंघल ने कहा, "त्यौहार के समय हर किसी को परिजनों के साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन भारतीय टीम ही हमारा परिवार है और हमने आज जमकर मस्ती की. हमने भारतीय शैली का भोजन बनाया. हमने पूरी, खीर और हर वो चीज बनाई और खाई, जिससे हमारे घर पर ना होने की कमी को कम किया."

  • Diwali is the festival of joy,
    Let us welcome our prince Lord Rama With rangoli, Diyas and Candles....#HappyDiwali घर से दूर ही सही ,इस बार गले ना सही, पर दिल से ..... pic.twitter.com/yId4dXC0lo

    — Amit Panghal (@Boxerpanghal) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंघल की बात को आगे बढ़ाते हुए एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली पूजा रानी ने कहा, "कठिन कोविड समय में ये जश्न शानदार रहा. हर किसी ने इस सेलीब्रेशन को इंजॉय किया. चूंकी हम यहां बायो सिक्योर जोन में अभ्यास कर रहे हैं, लिहाजा इस तरह की चीजें हमें अधिक खुशी और सकारात्मकता देती है. अब हमारा ध्यान फिर से ट्रेनिंग पर है क्योंकि हम इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं."

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज अपने फन को तराशने के लिए इन दिनों 52 दिनों के एक्सपोजर ट्रिप पर है. भारत के महिला एवं पुरुष मुक्केबाज इन दिनों घर से हजारों मील दूर इटली में हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी रौशनी के पर्व दिवाली का जश्न मनाना नहीं भूले. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कोचों और सपोर्ट स्टाफ के साथ इटली के असीसी में शनिवार को जमकर दिवाली मनाई.

28 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल बीते महीने से इटली में बायो सिक्योर जोन में अभ्यास कर रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे पारंपरिक तरीके से दीवाली सेलीब्रेट किया और भारतीय व्यंजन भी खाए.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित पंघल ने कहा, "त्यौहार के समय हर किसी को परिजनों के साथ रहना अच्छा लगता है लेकिन भारतीय टीम ही हमारा परिवार है और हमने आज जमकर मस्ती की. हमने भारतीय शैली का भोजन बनाया. हमने पूरी, खीर और हर वो चीज बनाई और खाई, जिससे हमारे घर पर ना होने की कमी को कम किया."

  • Diwali is the festival of joy,
    Let us welcome our prince Lord Rama With rangoli, Diyas and Candles....#HappyDiwali घर से दूर ही सही ,इस बार गले ना सही, पर दिल से ..... pic.twitter.com/yId4dXC0lo

    — Amit Panghal (@Boxerpanghal) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंघल की बात को आगे बढ़ाते हुए एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली पूजा रानी ने कहा, "कठिन कोविड समय में ये जश्न शानदार रहा. हर किसी ने इस सेलीब्रेशन को इंजॉय किया. चूंकी हम यहां बायो सिक्योर जोन में अभ्यास कर रहे हैं, लिहाजा इस तरह की चीजें हमें अधिक खुशी और सकारात्मकता देती है. अब हमारा ध्यान फिर से ट्रेनिंग पर है क्योंकि हम इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं."

Last Updated : Nov 15, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.